हिट एंड रन: थाने के सामने हादसा, तेज रफ्तार कार ने सीएसपी के वाहन को मारी टक्कर

बालाघाट. कोतवाली थाना के सामने बीती रात लगभग 11. 30 से 12 बजे के दौरान सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा के बुलेरो वाहन को मोती तालाब की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी. बताया जाता है कि हादसे के वक्त सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा, अपने वाहन में गनमैन के साथ थाना निरीक्षण में जा रहे थे. टक्कर से उनका वाहन पलट गया. जिसमें सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा, गनमैन और चालक घायल हो गए है. हालांकि अब तक पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. लेकिन बताया जाता है कि सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा सुरक्षित है और उन्हें ज्यादा चोटें नहीं है, गनमेन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जबकि अन्य वाहन में सवार दो लोगों को हाथ में गंभीर चोटें आई है, यह तो अच्छा रहा कि अन्य वाहन का एयरबैग खुलने से चालक और अन्य सुरक्षित है. यह तो अच्छा रहा कि सभी सुरक्षित है. फिलहाल दोनो ही क्षतिग्रस्त वाहन, कोतवाली थाना के सामने खड़े है.  

Web Title : HIT AND RUN: SPEEDING CAR HITS CSPS VEHICLE IN FRONT OF POLICE STATION