हॉकी महाकुंभ: आज खेले जायेंगे क्वार्टर फायनल, करमपुर, दुर्ग, भोपाल, मुंबई और करनाल ने दर्ज की जीत

बालाघाट. 43 स्व. नारायणसिंह अभा स्वर्णकप हॉकी प्रतियोगिता में आज पांचवे दिन 16 दिसंबर को 6 मैच खेले गये. प्रातः 8 बजे से लगातार मैच खेले गये मैच में करमपुर, दुर्ग, मुंबई, भोपाल, करनाल ने मैच जीतकर प्रतियोगिता के क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया. आज प्रतियोगिता में चार क्वार्टर फायनल मैच खेले जायेंगे.  

नगरपालिका के हॉकी मैदान में आयोजित नारायणसिंह स्मृति अभा स्वर्ण हॉकी प्रतियोगिता में पांचवे दिन खेले गये मैच में बतौर अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, भूतपूर्व हॉकी खिलाड़ी प्रतिपालसिंघ सौंधी, सुनील वर्मा, पूरनसिंघ भाटिया, नवनीत नायडु, सुभाष तिवारी सहित नेहरू स्पोर्टिंग क्लब अध्यक्ष एवं नपाध्यक्ष अनिल धुवारे, महासचिव विजय वर्मा मौजूद थे.  

करमपुर, दुर्ग, भोपाल, मुंबई और करनाल ने दर्ज की जीत

स्व. नारायण सिंह स्मृति गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट के आज पांचवे दिन 6 मैच खेले गये. जिसमें दिन पहला मैच करमपुर बनाम लुधियाना के बीच खेला गया. जिसमें करमपुर 5-1 से विजयी रही. इसी तरह दूसरा मैच दुर्ग बनाम आर. के. एच करनाल के बीच खेला गया. यह मैच दुर्ग ने 2-1 से जीतकर प्रतियोगिता के क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया. तीन का तीसरा मैच सेफई इटावा बनाम मुंबई के बीच खेला गया. जिसमें 3-2 से मुंबई ने मैच जीत लिया. चौथा मैच भोपाल बनाम मॉयल नागपुर के बीच खेला गया. जिसमें 5-0 से भोपाल ने जीत दर्ज की. पांचवा मैच सिवनी बनाम करनाल के बीच रोमांचक मुकाबला रहा. दोनो ही टीमें, संघर्षपूर्ण मैच में एक-एक से बराबर पर रही. जिसका फैसला पेनाल्टी शूट आउट के माध्यम से किया गया. जिसमें पेनाल्टी शूट आउट में मिले पांच मुकाबले में करनाल ने सिवनी को पछाड़ते हुए 3-2 से जीत दर्ज की. जबकि प्रतियोगिता का अंतिम मैच करमपुर बनाम अमरावती के बीच खेला गया. जिसमें करमपुर नपे शुरूआत से ही मैच में प्रतिद्वंदी टीम पर दबाव बनाते हुए अपना वास्तविकत खेल खेला और लगातार नॉक आउट मैच में प्रतिद्वंदी टीमो को पछाड़ते आगे बढ़ रही करमपुर ने यह मैच 4-0 से जीतकर प्रतियोगिता के क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया.

आज क्वार्टर फायनल मुकाबले में खेले जायेंगे 4 मैच

स्व. नारायण सिंह स्मृति गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता के आज 17 दिसंबर को छटवें दिन 4 क्वार्टर मैच खेले जायेंगे. क्वार्टर फायनल का पहला मुकाबला प्रातः 11 बजे करनाल बनाम दुर्ग के बीच खेला जायेगा. जिसके बाद प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फायनल मैच पुणे बनाम मुंबई, तीसरा क्वार्टर फायनल मैच बैंगलोर बनाम सीपीएमजी भोपाल और चौथा क्वार्टर फायनल मैच राजनांदगांव बनाम करमपुर के बीच खेला जायेगा.  

खेलप्रेमियों और दर्शकों से उपस्थिति की अपील 

नगरपालिका स्कूल के हॉकी मैदान में खेली जा रही 43 वीं नारायणसिंह स्मृति अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट में दिग्गज टीमों के बीच होने वाले मैच में खेलप्रेमियो और दर्शकों से मैच देखने उपस्थिति की अपील नेहरू स्पोर्टिंग क्लब अध्यक्ष एवं नपाध्यक्ष अनिल धुवारे, महासचिव विजय वर्मा, वित्त प्रबंधन अध्यक्ष इंजी. मौसम हरिनखेरे, सचिव मकरंद अंधारे, कोषाध्यक्ष तुषार मानकर, अशोक मोदी, सुनील ढोक, वामन उके, विनोद साव, राजकुमार शांडिल्य, राजेश सेवईवार, हीरालाल नागोसे, रमेश उके, सुशील वर्मा, सुब्रत राय, ब्रजेश मिश्रा, चीनु गंगवानी, गोपाल धुर्वे, गोपाल वर्मा, पहलाज गंगवानी, रमेश इंगले, बॉबी नायडु सहित अन्य पदाधिकारियों ने की है.


Web Title : HOCKEY MAHAKUMBH: QUARTER FINAL, KARAMPUR, DURG, BHOPAL, MUMBAI AND KARNAL WIN TODAY