कायदी के वेक्सीनेशन कैंप में 300 लोगो का वेक्सीनेशन,वेक्सीन कमी के कारण सैकड़ो लोग बिना वेक्सीनेशव करवाये वापस लौटे

बालाघाट. कोरोना वायरस की तीसरे लहर को रोकने ग्रामीण स्तर पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में वैक्सीन लगाने 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के नागरिक टीकाकरण केंद्र पहुंच रहें है. साथ ही वैक्सीन लगवाकर अन्य लोगों को भी टीकाकरण के प्रति जागरूक कर रहें हैं. वैक्सीन को लेकर जहां पहले ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी के आभाव या जागरूकता की कमी के कारण लोगों को टीकाकरण को लेकर जिस तरह से मन में भय पैदा बना हुआ था, वह धीरे-धीरे जागरुकता अभियान के कारण कम हो रहा है और ग्रामीण लोग वैक्सीन का लाभ ले रहे हैं.  

शनिवार 26 जून को ग्राम पंचायत कायदी में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें प्रशासन द्वारा दिये गये 300 वैक्सीन के डोज वेक्सीनेशन करवाने आये लोगों को लगाये गये. प्रातः 10 बजे से प्रारंभ वेक्सीनेशन कार्यक्रम दोपहर 1 बजे तक पूरा हो गया. जबकि वेक्सीन की कमी के कारण सैकडो की संख्या में लोग वापिस हो गये.  

विदित हो कि वैक्सीन के प्रति लोगो की उत्सुकता बढते जा रही है और ग्रामीण क्षेत्रो में वैक्सीनेशन कैंप को बढाने की मांग की गई है. जिससे समस्त ग्रामीणों को वैक्सीन लग सके. एमपीडब्ल्यु मदनलाल बंसोडकर ने बताया कि ग्रामीणो को वैक्सीन के प्रति अच्छा उत्साह है. 26 जून को 300 वैक्सीन प्रशासन द्वारा दी गई. जिसे आज लोगो को लगा दिया. वही आगामी समय में फिर से शिविर आयोजित किया जायेगा. इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में एमपीडब्लयु मदनलाल बंसोडकर, श्रीमती संगीता बारमाटेर एएनएम, श्रीमती जी. सिलेकर एएनएम, कु. ज्योति पंचेश्वर एएनएम, कु. तुलसी सरोते एएनएम, श्रीमती सुलोचना खरे सहयोगीनी, श्रीमती रीना सोनेकर आशा कार्यकर्ता, अनिता यादव आशा कार्यकर्ता, सुलोचना नागेश्वर आशा कार्यकर्ता, निर्मला पटले तथा अनिता नगपुरे आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित ग्राम पंचायत कायदी के प्रधान, उप प्रधान एवं सचिव तथा ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा.  


Web Title : HUNDREDS OF PEOPLE RETURNED WITHOUT VACCINE DUE TO VACCINE DEFICIENCY, 300 PEOPLE AT THE VACCINE CAMP IN KAYDI