2-3 सितंबर को बालाघाट में होगा आईकैंप, कांग्रेस का स्वभाव है गुमराह करना-बिसेन

बालाघाट. आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि बालाघाट में आगामी 2-3 सितंबर को एक बड़ा आईकैंप आयोजित किया जायेगा. जिसमें नेत्र रोग के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एम. के आडवानी और उनकी टीम नेत्ररोगियों की जांच कर उचित स्वास्थ्य परामर्श देगी. आयो अध्यक्ष ने 07 अगस्त को पत्रकारों से मुलाकात करते हुए आईकैंप के विषय में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जुबानी हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का स्वभाव है कि वह जनता को गुमराह करती है, इस बार वह जनता को पांच सौ रूपये में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली माफ, महिलाओं को 15 सौ रूपये, किसानों का कर्जा माफ जैसी वचनों से गुमराह करने का काम कर कर रही है. इससे पूर्व भी बीते चुनाव में कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ किये जाने क वादा किया था, लेकिन कांग्रेस वह वादा भी पूरा नहीं कर सकी, बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया और इस बार फिर कांग्रेस जनता को पांच वचनों से गुमराह करने का काम कर रही है, लेकिन जनता समझदार है, हमने योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन भी कर दिया. प्रदेश की करोड़ो महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना की राशि आ रही है और वह लगातार जारी रहेगी. हम जो कहते है वह करते है.  आयोग अध्यक्ष बिसेन ने कहा कि दिल्ली मंे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान जिले में यात्री ट्रेनो के देरी से चलने और सरेखा ओवरब्रिज में अंडरपास ब्रिज, गर्रा एवं भटेरा रेलवे क्रार्सिंग पर रेलपाथो के बीच, भारत सरकार के अंशदान को भी लेकर भी उन्होने जल्द राशि देने का भरोसा दिलाया है.  आयोग अध्यक्ष बिसेन ने बेटी मौसम को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा बालाघाट विधानसभा से कांग्रेस से चुनाव लड़ाये जाने के बयान को लेकर किये गये सवाल पर कहा कि मजाक मंे ऐसी बात होती रहती है, लेकिन आयोग अध्यक्ष का मजाक की इस बात को सार्वजनिक मंच से मजबूती के साथ कहा जाना, कई तरह के सवालों को जन्म दे रहा है.


Web Title : I CAMP TO BE HELD IN BALAGHAT ON SEPTEMBER 2 3