सड़को पर भवन निर्माण सामग्री रखी तो सामग्री जब्त के साथ होगी कार्यवाही,नपा ने कराई मुनादी

बालाघाट. नगरपालिका क्षेत्र के ना केवल लगभग प्रत्येक वार्डो बल्कि प्रमुख मार्गो पर भी भवन निर्माण सामग्री रखे होने से जहां आवागमन प्रभावित होता है, वहीं दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है. नपाध्यक्ष बनने के बाद से नगरीय क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर ने शहरी क्षेत्र के कई स्थानो में इस प्रकार की अव्यवस्था देखी. जिसके बाद उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहर और वार्डो की सड़को पर भवन निर्माण सामग्री के रखे जाने के कारण आवागमन की समस्या और संभावित दुर्घटना को देखते हुए तत्काल इसके खिलाफ कड़े कदम उठाये जाये. जिसके पालनार्थ नगरपालिका परिषद द्वारा 14 सितंबर को शहर में सड़को पर भवन सामग्री रखकर आवागमन को प्रभावित करने वाले लोगों को सचेत करने के लिए नपा ने मुनादी कराई है, ताकि वह अपनी सामग्री को व्यवस्थित कर उसे सड़क से हटा ले. अन्यथा कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं होगी और सीधे सामग्री को जब्त कर जुर्माना कार्यवाही भवन निर्माणकर्ता के खिलाफ की जायेगी.

नपा के वरिष्ठ लेखापाल बी. एल. लिल्हारे ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष के निर्देश पर शहर में सड़को पर भवन निर्माण सामग्री रेत, गिट्टी, ईट सहित अन्य सामग्री रखने वालो को मुनादी के माध्यम से सूचित किया गया है कि वह अपनी सामग्री सड़क से हटा ले, अन्यथा नपा द्वारा कार्यवाही के दौरान उनकी सामग्री को जब्त करने के साथ ही उन पर जुर्माना कार्यवाही की जायेगी.


Web Title : IF BUILDING MATERIAL IS KEPT ON THE ROADS, ACTION WILL BE TAKEN WITH THE SEIZURE OF THE MATERIAL, NAPA