स्कूल बंद या शिक्षक अनुपस्थित मिले तो जनशिक्षक और प्राचार्य पर होगी कार्यवाही, कलेक्टर ने दिए निर्देश, क्षतिग्रस्त भवनो में संचालित ना हो पंचायत, स्कूल और आंगनबाड़ी

बालाघाट. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार ने एसडीएम को स्कूलों के संचालन के संबंध में निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि कही भी यदि स्कूल बंद है और शिक्षक अनुपस्थित है तो उन शिक्षक पर कार्यवाही से पहले जनशिक्षक और प्राचार्य पर कार्यवाही सुनिश्चित होना चाहिए. जिसके बाद संबंधित शिक्षक पर कार्यवाही हो.   दरअसल प्रति सोमवार को होने वाली समय सीमा बैठक में कलेक्टर जिले में स्कूलांे के संचालन को लेकर गंभीर दिखाई दिए.  सोमवार को समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले के एसडीएम, होमगार्ड और संबंधित विभागों से कहा कि बाढ़ एवं आपदा के समय किसी भी सामग्री और व्यवस्थाओं की कमी नहीं रहे. जो स्थल पूर्व के वर्षों में प्रभावित हुए है उन पर खासतौर पर नजर रखें. साथ ही उन स्थलों पर गोताखोर, नाविक, तैराक और राशन सामग्री के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रखी जाए. इसके लिए एसडीएम और एसडीओपी उन क्षेत्रों का दौरा कर पूर्व के प्रभावित गांवों में बैठक कर व्यवस्थाओ के बारे में अवगत कराएं. वहीं डेम से कनेक्ट गांवो में ही दल तैनात रखें. एसडीएम अपने स्तर पर रिहर्सल कर ले तो बेहतर होगा. खतरे वाले स्थानों को चिन्हित करें और ऐसे स्थलों पर साइनेज लगाएं.  

समय सीमा की बैठक में जिले की सड़को, पुल-पुलियों और निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने निर्माण कार्यो से जुड़े विभागों से कहा कि प्रमाण पत्र देंगे. प्रमाण पत्र में ऐसे जोखिम भरे स्थल जहां पानी भर जाने से घटना की संभावना है. जिसमें पुल-पुलिया, सड़कें और निर्माण स्थल शामिल है. इन पर पूरी तरह साइनेज लगाने के संबंध में प्रमाणित करना होगा. साथ ही एसडीएम निरीक्षण करते हुए आपदा वाले क्षेत्रों का दौरा करते समय शासकीय उचित मूल्य की दुकानों और स्वास्थ्य केंद्रों पर राशन सामग्री और दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी रखेगे.  कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने महिला बाल विकास, जनजाति कार्य, शिक्षा, डीपीसी और जिपं को निर्देश दिए है कि जोखिम भरे भवनों में आंगनवाड़ी, स्कूल और पंचायत संचालित नहीं होना चाहिए. इसके लिए स्थानीय स्तर पर कोई अन्य स्थल का चयन करें. ऐसे जोखिम वाले स्थलों को चिन्हांकित कर सूची भी प्रदान करें. जिन्हें खनिज मद से आने वाले समय में दुरुस्त किया जा सकें.


Web Title : IF THE SCHOOL IS CLOSED OR TEACHERS ARE FOUND ABSENT, ACTION WILL BE TAKEN AGAINST THE PUBLIC TEACHER AND PRINCIPAL, THE COLLECTOR GAVE INSTRUCTIONS, PANCHAYATS