उन्हें दिखाई दरियादिली तो हमें भी परेशानी से दिलाये निजात,सड़क निर्माण को लेकर वार्डवासियों ने नपा की दोहरी कार्यप्रणाली पर उठाये

वारासिवनी. नगरपालिका द्वारा शहर के वार्ड क्रमांक 1 में पारवे आरा मिल के पास 100 मीटर की सड़क का 4 लाख रूपये मंे सीसी सड़क का निर्माण किया है. बताया जाता है कि जहां सीसी सड़क का निर्माण किया गया है, वहां उंगलियों में गिने लायक मकान है, लेकिन जहां दर्जनों परिवार निवास करत है, वहां की सड़क वर्षो बाद भी नहीं बन सकी है, जिससे रहवासियों को बरसात के दौरान कीचड़नुमा मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है, नपा की इस दोहरे रवैये पर अब सवाल खड़े होने लगे है.

नपा द्वारा वार्ड क्रमांक 1 में 4 लाख रुपये की लागत से 100 मीटर सीसी सड़क बनाई गई हैं. जबकि ठीक इसके सामने मिश्रा नगर में जहां लंबे समय से सड़क की दरकार हैं, वहां सड़क नहीं बनाये जाने से रहवासी नाराज है. जबकि सड़क को लेकर रहवासियों ने कई बार पार्षद सहित जिम्मेदारों से सड़क निर्माण का निवेदन किया लेकिन आज तक सड़क नहीं बन सकी. जिसके चलते आज भी रहवासियों को सड़क में बारिश से कीचड़ से मुश्किलों का सफर तय करना पड़ रहा हैं.

बताया जाता है कि जहां नपा ने सड़क बनाई है वहां मात्र तीन चार परिवार ही बसें हुए हैं. जबकि मिश्रा नगर में रहवासियों द्वारा लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही हैं. वहाँ पर दो दर्जन से अधिक परिवार निवासरत हैं. बावजूद वहां सड़क निर्माण नहीं कर मात्र चंद घरों वाले क्षेत्र में नपा द्वारा 4 लाख रुपये खर्च कर सड़क बना दी, जो विवाद और वार्डवासियों की नाराजगी का सबब बन गई है.  

जानकारी में पता चला है कि सरकारी नुमाईंदे और अपने अधिनस्थ कर्मचारियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए नपा ने आनन-फानन में सड़क बना दी. जहां सड़क का निर्माण किया गया है, वहां नपा कर्मी के अलावा एक तहसील कर्मी का मकान कुछ दिनों पूर्व ही बना है. जिन्हें और जिनके परिवार को को रास्ते मंे कीचड़ की वजह से आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रही थी. इनकी परेशानी नपा सीएमओ राधेश्याम चौधरी से देखी नही गई और उन्होंने हमदर्दी दिखाते हुए नपा की निधि से 4 लाख रुपये खर्च कर 100 मीटर की सीमेट सड़क बनवा दी.

हालांकि सड़क नहीं बनने पर रहवासियों द्वारा नपा द्वारा दिखाई गई दरियाली की सराहना करते हुए कहा कि नपा अपनी दरियादिली अपने अधिनस्थ और शासकीय कर्मचारियों पर मेहरबान है तो वहां भी सड़क बना दे जहां दर्जनों लोग निवास करत है. मिश्रा नगर में जर्जर सड़क किनारे रहने वाले 2 दर्जन से अधिक मकानों के रहवासियों ने सीएमओ से अपेक्षा की हैं कि वे उनकी भी परेशानियों से पिघलकर दरियादिली दिखाते हुए उनके क्षेत्र की भी सड़क बनवा दें.


Web Title : IF THEY SEE GENEROSITY, THEY ALSO TROUBLE US, THE WARDERS RAISED THE ISSUE OF DOUBLE FUNCTIONING OF NAPPA OVER ROAD CONSTRUCTION.