कहीं 90 प्रतिशत से अधिक तो कहीं 75 प्रतिशत से कम मतदान, जिले में 85.35 प्रतिशत, बालाघाट के मतदान केंद्र क्रमांक 53 सोनेवानी में 100 प्रतिशत मतदान

बालाघाट. विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत शुक्रवार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान की पूरे प्रदेश में चर्चा है. इधर बालाघाट जिले में भी सभी 6 विधानसभाओं के 1675 मतदान केंद्रो पर शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित मतदान ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. मतदान प्रक्रिया ‍पूर्ण होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के अमले को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.  शुक्रवार को बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभाओं में दोपहर 3 बजे के बाद तथा बालाघाट, वारासिवनी और कटंगी विधानसभाओं में 6 बजे के बाद भी केंद्रो पर मतदाताओं के होने के कारण पंक्ति में अंतिम व्‍यक्ति से पर्चियॉं बांटी गई. इस तरह 3 बजे तक जिन विधानसभाओं में मतदान होना था, वहां 4. 30 बजे और जहां 6 बजे तक होना था, वहां 7 बजे तक भी मतदान होता रहा. इससे मतदान दलों को सामग्री वितरण करने में भी देरी हुई. साथ ही मतदान प्रतिशत के परिणाम आने में भी देरी हुई.

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले की 6 विधानसभाओं में अनंतिम मतदान प्रतिशत 85. 35 इसमें 85. 60 प्रतिशत महिलाओं का और 85. 18 प्रतिशत पुरुषो तथा 42. 86 अन्‍य जेंडर ने मतदान किया. जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाले ने जानकारी देते हुये बताया कि मतदान समाप्ति के पश्‍चात पहली बस बालाघाट विधानसभा की 6. 15 बजे तथा आखरी बस कटंगी विधानसभा की रात 1. 15 बजे पहुंची. पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित बनाए गए सभी विधानसभाओं के स्‍ट्रांग रूम में ईवीएम जमाने का कार्य सुबह तक चलता रहा. जिला कोषालय अधिकारी श्री मरावी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 6 बजे से स्‍ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करने के बाद 8 बजे तक सभी विधानसभाओं के स्‍ट्रांग रूम सीलबंद किये गए. इस दौरान संबंधित विधानसभाओं के सामान्‍य प्रेक्षक, रिटर्निंग अधिकारी, राजनितिक दलों के प्रतिनिधि और सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे.  आयोग के निर्देशानुसार जिले में आदर्श, पिंक, पीडब्ल्यूडी और ग्रीन मतदान केंद्र स्थापित किये गए. इन विशेष मतदान केंद्रो पर भी अच्‍छा मतदान प्रतिशत उभरकर आया है. पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्रों में बैहर विधानसभा में मतदान केंद्र क्रमांक 69 में 72. 68, केंद्र क्रमांक 72 में 78. 36 प्रतिशत, लांजी में विधानसभा में बिसोनी-3 केंद्र क्रमांक 246 में 70. 53, लांजी-5 केंद्र क्रमांक-253 में 74. 89 परसवाड़ा विधानसभा में भादुकोटा के केंद्र 25 में 88. 84, मगरदर्रा में 90. 27 बालाघाट के पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र क्रमांक 208 बालाघाट-43 में 79. 04 प्रतिशत वारासिवनी के मतदान केंद्र 56 वारासिवनी में 80. 06, 57 वारासिवनी-10 में 77. 87 प्रतिशत तथा कटंगी के 96 पाठरवाड़ा में 86. 52 व 123 लोहमारा में 91 प्रतिशत मतदान हुआ. इसी तरह बैहर विधानसभा के आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 71 बैहर-8 में 83. 10, 74 बैहर-11 में 79. 45 एवं 79 कोहका में 86. 97 प्रतिशत लांजी विधानसभा के 251-लांजी-3 में 77. 4,257-लांजी-9 में 80. 59 एवं 67-कनेरी में 85. 2 परसवाड़ा में 22 धुर्वा में 88. 96, 294 परसवाड़ा में 88. 04 व 116 खुरसोड़ा में 91. 73 प्रतिशत बालाघाट विधानसभा के 188 बालाघाट-23 में 68. 24, 195 बालाघाट-30 में 82. 52 वारासिवनी में 55वारासिवनी-8 में 84. 30, 67वारासिवनी-18 में 86. 62 एवं 67 वारासिवनी-20 में 82. 42 एवं कटंगी में 43-तिरोड़ी-4 में 84. 85, 102 चिकमारा-1 में 94. 13 व 189 सालेबर्डी-2 में 77. 69 प्रतिशत मतदान हुआ. इसी तरह पिंक मतदान केंद्र विधानसभा बैहर में 65 बैहर-2 में 80. 95, 70 बैहर-7 में 75. 24 एवं 79 कोहका में 86. 97, लांजी विधानसभा में 249 लांजी-1 में 70. 70, 250 लांजी-2 में 77. 19 एवं 47 किरनापुर-1 में 81. 89, परसवाड़ा विधानसभा में 85 परसवाड़ा-2 में 75, 122 नरसिंगा में 88. 82 एवं 286 कोहका में 86. 31, बालाघाट विधानसभा में मतदान केंद्र क्रमांक 211 बालाघाट-46 में 76. 83 एवं  238 बालाघाट-73 में 84. 53, वारासिवनी विधानसभा में 52 वारासिवनी-5 में 71. 40 एवं 53 वारासिवनी-6 में 73. 98,  कटंगी विधानसभा के पिंक मतदान केंद्र क्रमांक 105 कटंगी-1 पर 73. 72, 109 कटंगी-5 में 83. 60 एवं 116 कटंगी-12 पर 87. 46 प्रतिशत मतदान रहा.   इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में एक-एक ग्रीन बूथ बनाया गया था. इसमें बैहर विधानसभा में 90 मोहबट्टा में 83. 27, लांजी में 256 लांजी-8 में 75. 89, परसवाड़ा में 86 परसवाड़ा-3 में 82. 02, बालाघाट में 170 बालाघाट-5 में 68. 37, वारासिवनी में 62 वारासिवनी-15 में 78. 86 और कटंगी विधानसभा के ग्रीन मतदान केंद्र क्रमांक 169 उमरी-2 में 84. 47 प्रतिशत मतदान रहा.  

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दलों का फुल मालाओं और मुंह मीठा कर किया स्‍वागत

मतदान समाप्ति के पश्‍चात जिला निर्वाचन अधिकारी स्‍थानीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पहुंचे. यहां उन्‍होंने अपर कलेक्‍टर ओपी सनोडिया सहित अनेक अधिकारियों के साथ बैहर विधानसभा के सबसे पहले पहुंचने वाले दल का फुल माला से स्‍वागत करते हुए मुंह मीठा कराया. इसके बाद लांजी, परसवाड़ा और बालाघाट विधानसभा के दलों का भी स्‍वागत किया. सबसे पहला दल शाम 6 बजे स्‍थानीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पहुंचा और सामग्री जमा करने की कार्यवाही प्रारंभ हुई.

विधानसभावार सबसे कम और अधिक मतदान केंद्र

जिले की 6 विधानसभा में स्‍थापित किये गए 1675 मतदान केंद्रो में 270 ऐसे मतदान केंद्र है जहां 90 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. इसके अलावा 82 मतदान केंद्रो पर 75 प्रतिशत से कम मतदान रहा. इनमें बैहर विधानसभा में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान होने वाले केंद्रो की संख्‍या 38 एवं 75 प्रतिशत से कम मतदान होने वाले केंद्रो की संख्‍या 10 है. इसी तरह लांजी में 90 प्रतिशत से अधिक वाले मतदान केंद्र 31 एवं 75 प्रतिशत से कम वाले 11, परसवाड़ा में 90 प्रतिशत से अधिक वाले 59 एवं 75 प्रतिशत से कम वाले 5, वारासिवनी में 90 प्रतिशत से अधिक वाले 29 एवं 75 से कम वाले 8 तथा कटंगी विधानसभा में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान प्रतिशत वाले 55 एवं 75 प्रतिशत से कम मतदान होने वाले 2 मतदान केंद्र शामिल है.

बैहर विधानसभा में 95 प्रतिशत से अधिक वाले मतदान केंद्रो में 153 माटे में 95. 58, मतदान केंद्र क्र. 198 रंगोली-2 में 95. 76 एवं 75 प्रतिशत से कम वाले मतदान केंद्रो में 69 बैहर-6 में 72. 68, 75 बैहर-12 में 66. 44,  137 उकवा-4 में 71. 34, 144 छपरावाही में 74. 43, 258-मोहगांव-2 में 73. 24, 269 मलाजखंड-2 में 69. 22, 270 मलाजखंड-3 में 63. 6 एवं 271 मलाजखड-4 में 52. 69,  लांजी विधानसभा में 95 प्रतिशत से अधिक में 292 टाटीकला में 96. 82 जबकि 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले केंद्रो में 48 किरनापुर-2 में 74. 11, 49 किरनापुर-3 में 71. 92, 50-किरनापुर-4 में 71. 86, 66 हिर्री-4 में 71. 61  और 122 भिमोड़ी में 69. 87 प्रतिशत मतदान रहा. विधानसभा-110 परसवाड़ा में 95 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले केंद्रो में केंद्र क्र. 31 खुर्सीटोला में 95. 94, जबकि 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले केंद्रो में मतदान केंद्र क्र. 216 कोसमी-2 में 70. 44, 218 कोसमी-4 में 73. 11 प्रतिशत मतदान रहा. विधानसभा-111 बालाघाट के मतदान केंद्र क्रमांक 53 सोनेवानी में 100 प्रतिशत मतदान दर्ज किया. इसके अलावा 95 प्रतिशत से अधिक वाले मतदान केंद्रो में 45-बिठली में 95. 61 तथा 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले 56 पनबिहरी-2 में 72. 97, 166,167,168,169,170,171,172,174,178,184,187,188,189,197,198,203 एवं  232 बालाघाट-1-2-3-4-5-6-7-9-13-19-22-23-24-32-33-39-68 में क्रमशः 65. 83, 60. 9, 62. 52, 65. 74, 68. 37, 34. 55, 59. 88, 63. 72, 64. 03, 68. 24, 62. 15, 68. 48, 66. 67, 68. 57, 69. 71, 69. 62 और 68. 86 प्रतिशत में मतदान रहा. विधानसभा-112 वारासिवनी में 95 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रो में केंद्र क्र. 167 खुर्सीपार में 95. 55 तथा 75 प्रतिशत से कम वाले मतदान केंद्रो में 48 वारासिवनी-1 में 72. 15, 52 वारासिवनी-5 में 71. 40, 53 वारासिवनी-6 में 74. 20, 54 वारासिवनी-7 में 74. 36, 59 वारासिवनी-12 में 74. 19 और 107 रामपायली-1 में 73. 02, विधानसभा 113 कटंगी में 95 प्रतिशत से अधिक वाले मतदान केंद्रो में 124 लोहमारा-2 में 97. 13 एवं 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले केंद्रो में 105 कटंगी-2 में 73. 72 और 242 लीलामा ऊर्फ शिवपुर में 74. 71 प्रतिशत मतदान रहा.

विधानसभावार प्रतिशत

जिले के 6 विधानसभाओं में 108 बैहर में 84. 51 पुरुष, 85. 79 महिला-कुल 85. 16 प्रतिशत,  109 लांजी विधानसभा में 83. 53 पुरुष, 85. 76 महिला-कुल 84. 64 प्रतिशत, 110 परसवाड़ा विधानसभा में 85. 97 पुरुष, 86. 98 महिला एवं 50 प्रतिशत अन्‍य-कुल 86. 48, 111 बालाघाट विधानसभा में 84. 25 पुरुष, 83. 55 महिला एवं 100 प्रतिशत अन्‍य-कुल 83. 89, 112-वारासिवनी में 85. 64 पुरुष, 85. 25 महिला- कुल 85. 44 तथा 113-कटंगी विधानसभा में 87. 2 पुरुष, 86. 29 महिला-कुल मतदान 86. 74 रहा. इस तरह पुरे जिले में 85. 10 प्रतिशत पुरुषो ने और 85. 59 महिलाओं ने तथा 42. 85 अन्‍य मतदाताओं ने मतदान करते हुए कुल 85. 35 प्रतिशत मतदान किया.  



Web Title : IN SOME PLACES, MORE THAN 90 PER CENT AND LESS THAN 75 PER CENT VOTING WAS RECORDED, 85.35 PER CENT IN THE DISTRICT, 100 PER CENT VOTING WAS RECORDED IN BALAGHAT POLLING STATION NUMBER 53 SONEWANI.