ऐसे में कैसे सुधरेगी शहर की विद्युत व्यवस्था, नपा के पास केवल एक विद्युत वाहन रोज आ रही 25 से 30 शिकायतें

बालाघाट. नगरपालिका बालाघाट में दो बार से भाजपा सत्ता में रही लेकिन नगरपालिका की विद्युत व्यवस्था में कोई सुधार देखने को नहीं मिला. यह और बात है कि करोड़ो रूपये की विद्युत विभाग की खरीदी की गई लेकिन, शहर को उस खरीदी से कितनी रोशनी मिली या नहीं, यह बताने वाला कोई नहीं है, लेकिन यह तय है कि खरीदी के अलावा आवश्यकता के लिए वाहन खरीदने का प्रस्ताव कागजो मंे ही दबकर रह गया. जिसके कारण वर्तमान में विद्युत विभाग के पास केवल एक वाहन है, जिससे ही नगरपालिका द्वारा दी जाने वाली विद्युत व्यवस्था में सुधार किया जाता है लेकिन उसका भी उपयोग विद्युत व्यवस्था में सुधार से ज्यादा, महापुरूषों की जयंती पर माल्यार्पण, राजनीतिक दलों के ऊपरी भाग में लगाने वाले झंडो और पेड़ को छांटने में ज्यादा उपयोग होता है, फिर जो समय बच जाता है, उससे शहर की विद्युत व्यवस्था के सुधार में उसका उपयोग किया जाता है.

बताया जाता है कि नगरपालिका शहर के स्ट्रीट लाईटो के मैंटनेंस का काम देखती है, चूंकि पूर्व में विद्युत विभाग द्वारा बिजली तार खंबो में लगाये जाने के कारण हुक हुआ करते थे, जिससे कर्मचारी, खंबे के सहारे चढ़कर विद्युत व्यवस्था में सुधार कर लिया करते थे लेकिन जब से विद्युत विभाग ने केबल तार बिछाये है, तब से खंबे मंे लटके रहकर कार्य करने की कोई व्यवस्था नहीं होने से विद्युत गाड़ी से ही काम होता है, लेकिन बढ़ती आबादी में केवल एक विद्युत गाड़ी से काम नहीं हो पा रहा है, जिससे नगरपालिका का विद्युत विभाग समस्याओं से जूझ रहा है.

वाहन की तरह कर्मचारियों की समस्या भी बनी है. बताया जाता है कि केवल 14 कर्मचारी है, जिसमें दो कार्यालय में रहते है और 12 फिल्ड मंे कार्य करते है. रोजाना ही नगरपालिका विद्युत विभाग के पास 25 से 30 शिकायतें आती है, जिसके सुधार के लिए कर्मचारी और वाहन की कमी, समस्या खड़ी कर रही है. जिससे शिकायतों का निराकरण नहीं हो जाता है और दूसरे दिन शिकायतें आने से शिकायतें बढ़ते जा रही है. नगरपालिका के विद्युत विभाग प्रभारी जी. एल. पारधी की मानें तो एक और छोटा वाहन, मिल जायें तो हो रही समस्या को काफी हद तक निराकरण हो सकता है. उन्होंने बताया कि पूर्व परिषद में वाहन क्रय करने का प्रस्ताव लिया गया था लेकिन परिषद भंग होने और कोरोना के कारण यह संभव नहीं हो सका. अब नई परिषद के गठन के बाद वाहन क्रय का प्रस्ताव रखा जायेगा, ताकि व्यवस्था में सुधार हो सके.


Web Title : IN SUCH A SITUATION, HOW WILL THE CITYS ELECTRICITY SYSTEM IMPROVE, ONLY ONE ELECTRIC VEHICLE COMING TO NAPA EVERY DAY IS 25 TO 30 COMPLAINTS