बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना में जिले के 14 हजार लोगों से 5 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी, 4 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, पूरे देश में 93 हजार लोगों से की धोखाधड़ी

बालाघाट. जिले की वारासिवनी पुलिस ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ शासकीय योजना में जिले के बालाघाट और वारासिवनी क्षेत्र के 14 हजार लोगों से धोखाधड़ी मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियो में पे-टू-पे सोशियल फाउंडेशन सीनियर मैनेजर कैलाश जांगिड़, महिपालसिंह शेखावत, एरिया मैनेजर शंकर परिहार और एजेंट हरीश मेश्राम शामिल है. वारासिवनी एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने बताया कि इन लोगों ने देश के 93 हजार लोगों से ठगी की है. जिसके पांच आरोपियो में चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी फाउंडेशन का अध्यक्ष राजस्थान निवासी प्रभुदयाल शर्मा फरार है.   जिसकी तलाश की जा रही है.

एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने बताया कि जिले के बालाघाट और वारासिवनी क्षेत्र के भोले-भाले लोगों को मल्टी लेवल मार्केटिंग के माध्यम से यह लोगों से 550 रूपए की रसीद कटवाते थे और अपने खाते में पैसा जमा कर लेते थे. जिसके ऐवज में वह लोगों को वह, प्रलोभन देते थे कि बेटी की शादी पर एक लाख रूप्ए के साथ ही गिफ्ट मिलेगा और यदि कोई दुर्घटना होती है, तो उसकी राशि भी मिलेगी. यही नहीं बल्कि कंपनी के कर्ताधर्ता एजेंटो को 17 चैन लेवल तक अलग-अलग ईनाम और 17 वें लेवल पार करने पर एक करोड़ का कमीशन मिलने का लालच देते थे. जिसके चलते, जिले के कुछ लोग, इसके एजेंट भी बन गए थे.

एक महिला एजेंट की शिकायत पर पुलिस ने की कार्यवाही

9 मार्च को वारासिवनी नगर के वार्ड क्रमांक 04 निवासी रंजिता फुलमारी ने इसकी शिकायत पुलिस को की थी. जो भी इनकी एजेंट थी. रंजिता फुलमारी बताती है कि दो से ढाई साल से, यह काम हो रहा था. मैंने स्वयं 25 सदस्य बनाए थे लेकिन फिर संदेह होने पर मैने, इसकी शिकायत पुलिस को की. एजेंट रंजिता ने बताया कि बेटियो के माता-पिता से 550 रूपए की दान रसीद काटते थे और उन्हें बताते थे कि उनकी बेटी के शादी मंे उन्हें संस्था की ओर से उपहार दिया जाएगा.  

पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में किया गिरफ्तार

वारासिवनी पुलिस ने शिकायत के बाद वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे पे-टू-पे सोशियल फाउंडेशन के सीनियर मैनेजर राजस्थान के जयपुर जिला अंतर्गत नागंल भरडा निवासी कैलाशसिंह पिता रामस्वरूप जांगिड़, शहपुरा तहसील के जोशी मोहल्ला बिदारा निवासी महिपालसिंह शेखावत, बालाघाट भटेरा निवासी एरिया मैनेजर शंकर परिहार और वारासिवनी के बिड़ी कॉलोनी निवासी हरीश मेश्राम को गिरफ्तार किया है.  


Web Title : IN THE BETI BACHAO BETI PADHAO SCHEME, 14 THOUSAND PEOPLE OF THE DISTRICT WERE CHEATED OF MORE THAN RS 5 CRORE, 4 ACCUSED ARRESTED