बुढ़ी में हादसा, ऑन द स्पॉट युवक की मौत

बालाघाट. 16 सितंबर की देररात बुढ़ी मार्ग पर नेत्र चिकित्सक के घर के सामने जुड़वा बिजली के खंबे के बीच मोटर सायकिल सहित युवक के घुस जाने से लोहे के खंबे में सिर टकरा गया. जिससे युवक की ऑन द स्पॉट मौत हो गई. बताया जाता है कि उस वक्त रास्ता पूरा सुनसान था, जिससे यह साफ नहीं हो पाया कि युवक बुढ़ी की ओर जा रहा था या बुढ़ी से बस स्टैंड की ओर आ रहा था. मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 04 डीएम 0604 मोटर सायकिल के साथ युवक एकाएक लोहे के बिजली पोल में वाहन सहित जा घुसा. बहरहाल घटना के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने युवक को जिला चिकित्सालय भिजवाया. चिकित्सालय मंे चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया है, जिसका शव मर्चुरी में रखवा दिया गया है, उसके पास मिले आधार कार्ड से नर्मदा नगर निवासी कुंदन के रूप में उसकी पहचान बताई जा रही है, हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, इसके अलावा अब तक युवक के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है.   


Web Title : INCIDENT IN BUDHI, ON THE SPOT DEATH OF YOUNG MAN