खिड़की घाट में हादसा, दो ट्रक घायल

कटंगी. कटंगी थाना अंतर्गत खिड़कीघाट में आज 8 नवंबर की दोपहर हुए हादसे में दो ट्रक चालक घायल हो गये. जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जाता है कि खिड़कीघाट से रोजाना ही बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है, आज भी खिड़की घाट से वाहनो के बीच आवाजाही में एक ट्रक क्रमांक केए 01 एजे 6307 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक एक ट्रक को टक्कर मार दी. जिसमें संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि कमलेश इनवाती को भी चोटे आई है. मिली जानकारी अनुसार ट्रक में लंबी दूरी के कारण चालक 32 वर्षीय संतोष पिता भोजलाल भलावी और कमलेश पिता हिरामन इनवाती बिछवा दिल्ली से ट्रक में प्लाई बोर्ड छोड़ने हैदराबाद जा रहे थे. इस दौरान खिड़कीघाट में आरोपी ट्रक क्रमांक केए 01 एजे 6307 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनके ट्रक को टक्कर मार दी. जिससे चालक संतोष ओर कमलेश घायल हो गया. जिनमें संतोष की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें घायल हालत में कटंगी अस्पताल से रिफर कर दिया गया है.


Web Title : INCIDENT IN WINDOW PIER, TWO TRUCKS INJURED