तो भानेगांव पंचायत के निलंबित सचिव की होगी सेवा समाप्त

बालाघाट. जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती आर. उमा माहेश्वरी ने जनपद पंचायत लांजी के अंतर्गत ग्राम पंचायत भानेगांव के निलंबित सचिव भरत रतोने को अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए अंतिम अवसर प्रदान करते हुए उसे तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है. अन्यथा उसके विरूद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी.

ग्राम पंचायत भानेगांव के सचिव भरत रतोने द्वारा अपने कार्यों में रूचि नहीं लेने एवं कार्य से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण उसे 09 जुलाई 2018 को निलंबित कर उसका मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लांजी नियत किया गया था. निलंबित सचिव भरत रतोने से उसके अवधि की पंचायत मद की 41 हजार 300 रुपये की राशि वसूल करने के आदेश दिये गये थे, लेकिन भरत रतोने द्वारा वसूली की यह राशि अब तक जमा नहीं कराई गई है और निलंबन दिनांक से अब तक जनपद पंचायत कार्यालय लांजी में अपनी उपस्थिति नहीं दी गई है. निलंबित सचिव भरत रतोने द्वारा कारण बताओ नोटिस का कोई जवाब भी नहीं दिया गया है.

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती आर. उमा माहेश्वरी ने निलंबित सचिव भरत रतोने की इस लापरवाही को गंभीरता से लिया है और अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए अंतिम अवसर प्रदान करते हुए तीन दिनों का समय दिया है. भरत रतोने द्वारा तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया जायेगा तो उसके विरूद्ध मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के तहत सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जायेगी.


Web Title : SUSPENDED SECRETARY OF BHANEGAON PANCHAYAT TO BE TERMINATED