फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ने से अन्नदाताओं की उन्नति का मार्ग होगा प्रशस्त-सत्यनारायण अग्रवाल

बालाघाट. मोदी सरकार ने धान मक्के और मूंगफली समेत कई फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी की है. इससे बड़े स्तर पर किसानों को फायदा होगा. भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व नीत भाजपा की केंद्र सरकार की ओर से किसानों को राहत देते हुए कई फसलों पर एमएसपी में इजाफा किया गया है. ये बढ़ोतरी वित्त वर्ष 2023-24 की खरीफ की फसलों के लिए की गई है. श्री अग्रवाल ने कहा, मोदी सरकार की ओर से कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसले के मुताबिक तुअर दाल की एमएसपी में 400 रुपये प्रति क्विटल की बढ़ोतरी की गई है, जबकि धान, मक्के और मूंगफली की एमएसपी में भी बढ़ोतरी की गई है. इससे देश में बड़े स्तरों पर किसानों को लाभ होगा और नई फसल के लिए अच्छे दाम मिल पाएंगे. सरकार ने खेती की बढ़ती हुई लागत को देखते हुए किसानों की हित में ये फैसला लिया है.  

भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने आगे कहा, कैबिनेट ने 2023-24 के लिए उड़द दाल की एमएसपी को 350 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 6,950 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. वहीं, मक्के की एमएसपी को 128 रुपये प्रति क्विंटल और धान की एमएसपी 143 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2,183 रुपये प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दी है. मोदी कैबिनेट की ओर से मूंग की एमएसपी में सर्वाधिक 803 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है और इसके मूंग पर एमएसपी 8,558 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. इस साल खरीफ की फसलों के लिए एमएसपी में की गई बढ़ोतरी पिछले कुछ सालों की तुलना में सबसे ज्यादा है. वहीं एमएसपी में बढ़ोतरी होने से देश के अन्नदाताओं की आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा.  


Web Title : INCREASE IN SUPPORT PRICE OF CROPS WILL PAVE WAY FOR PROGRESS OF FARMERS SATYANARAYAN AGARWAL