संत शिरोमणी वाल्मिकी जी के जीवन से मिलती है प्रेरणा-श्रीमती भारती ठाकुर

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 03 के आम्बेडकर भवन में सुदर्शन वाल्मिकी समाज द्वारा रामायण के रचयिता संत शिरोमणि महर्षि वाल्मिकी जी की जयंती मनाई गई.

इस अवसर पर नपा अध्यक्ष भारती सुरजीत ठाकुर, उपाध्यक्ष योगेश बिसेन पार्षद वकील वाधवा, रैना धीरज सुराना, रतन बिरिया, दीपक मोंगरे के साथ बड़ी संख्या में आमजनों ने उपस्थित होकर महर्षि वाल्मिकी जी को नमन किया. इस अवसर पर नपा अध्यक्ष ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत शिरोमणी वाल्मिकी जी से हमें प्रेरणा मिलती है कि ना केवल उन्होंने जीवन मंे संत धर्म का पालन किया बल्कि सत्य और धर्म के रास्ते पर चले. जिन्होंने हिन्दुओं के धर्मगं्रथ रामायण की रचना की. जिसके कारण आज हमें धर्म के लाभ के साथ ही ग्रंथ को पढ़ने का अवसर मिल रहा है. आज हम सतमार्ग को आत्मसात कर रामायण का वाचन कर अपने जीवन में उतारने का संकल्प ले और धर्म एवं अध्यात्म की ओर जीवन को मोड़कर समाज और देश को एक नई दिशा प्रदान करें.


Web Title : INSPIRATION COMES FROM THE LIFE OF SAINT SHIROMANI VALMIKI JI SMT. BHARTI THAKUR