अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस- स्वास्थ्य शिविर और वृद्धो का सम्मान

खैरलांजी. मुख्यालय में 1 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत शिविर आयोजित कर दर्जनो वृद्धजनों की जांच की गई. जिसमें मुख्यालय और क्षेत्र के वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श देकर इलाज किया गया. इस दौरान वृद्ध मरीजों की लिवर, किडनी, शुगर, थायरॉइड, हीमोग्लोबिन और बीपी सहित अन्य प्रकार की जांच की गई. इस अवसर पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. खैलेन्द्र पॉल ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आयोजन की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए स्वास्थ्य विभाग से वृद्धजनो को मिलने वाली सुविधाओं को उपस्थित जनसमुदाय के समक्ष प्रस्तुत किया.  

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि देवी लिल्हारे, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानीराम लिल्हारे, वरिष्ठ शिक्षक बाबूलाल मस्खरे, सरपंच प्रतिनिधि खरखड़ी नरेंद्र राहंगडाले, संजय दमाहे, विक्की लिल्हारे, सोन्या नगपुरे, मुकेश दमाहे,स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ के कर्मचारी व बड़ी संख्या मे बुजुर्ग महिला, पुरुष की उपस्थित थे.  अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रओं को स्वास्थ्य विभाग से नेत्र विशेषज्ञ द्वारा जांच उपरांत बनाए गए चश्मा का वितरण भी वरिष्ठ वृद्धजनो के हाथो कराया गया. आयोजन में उपस्थित हुए अतिथियों ने पुष्पगुच्छ से सभी वृद्धजनो का बारी-बारी से स्वागत और सम्मान किया.  

आयोजन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि देवी लिल्हारे ने बताया कि वृद्धजनो का सम्मान केवल वृद्धजन दिवस पर ही नही हमेशा करना होगा और इसकी शुरुआत हम अगर अपने घर से करे तो हमारी आने वाली पीढ़ी भी हमें देखकर हमारे वृद्ध होने के बाद हमारा सम्मान करेगी. उन्होने कहा कि क्षेत्र मे स्वास्थ्य या अन्य किसी भी समस्या के लिए वह और उनकी टीम उनके लिए हमेशा आगे आकर हरसंभव कार्य करेगी. इसके साथ ही क्षेत्रीय विधायक विक्की पटेल द्वारा बुजुर्गो को मिलने वाले लाभ और योजनाओं को सीधे उन तक पहुंचाने के लिए काम करेंगे. आयोजन का मंच संचालन और आभार स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी कमल नगपुरे द्वारा किया गया.

Web Title : INTERNATIONAL DAY OF OLDER PERSONS HEALTH CAMPS AND HONOURING THE ELDERLY