बिना पर्यावरण, पेड़-पौधे के जीवन की कल्पना संभव नहीं-जयश्री सोनवाने, रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन ने किया विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण

बालाघाट. दुनिया भर में पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस मौके पर अलग-अलग जगहों पर पर्यावरण को बचाए रखने पौधारोपण और पेड़ बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने का किया जा रहा है. इसी कड़ी में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में जुटी रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन ने भी पौधे लगाओ और पेड़ बचाओ का नारा दिया. पूरे प्रदेश में नमामि गंगे अभियान की शुरुआत विश्व पर्यावरण दिवस से की गई. जिसके तहत जल और पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए लोगों से अधिकाधिक पौधे लगाने की बात कही जा रही है. फाउंडेशन अध्यक्ष का कहना है कि बिना पर्यावरण, पेड़-पौधे के जीवन की कल्पना संभव नहीं है.  विश्व पर्यावरण दिवस से प्रदेश सरकार द्वारा जल और पर्यावरण को बचाए रखने के लिए प्रारंभ किए गए नमामि गंगे अभियान की शुरुआत में जुड़कर रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन ने नगर के मुलना मैदान, आंबेडकर चौक महिला उद्यान और गौरव पथ  में फलदार और छायादार पौधो का रोपण किया.  

रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन संस्था की अध्यक्ष जयश्री सोनवाने ने बताया कि संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर को हरा-भरा बनाने पौधारोपण किया गया. जिसमें मुलना मैदान परिसर, आंबेडकर चौक स्थित महिला उद्यान एवं मोती नगर गौरव पथ मार्ग में विविध फलदार एवं औषधि पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया.    इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन अध्यक्ष श्रीमती जयश्री प्रकाश सोनवाने, सचिव श्रीमती सरोज बर्वे, कोषाध्यक्ष श्रीमती निर्मला कावडे, मुख्य कार्यकारिणी सदस्य  श्रीमती शालू गांधी, श्रीमती रूपाली राव, श्रीमती विशाखा अंबागडे, श्रीमती सीमा गुप्ता सहित वॉलिंटियर्स संगीता धुर्वे, नेहा सोलंकी, सुहासिनी तरवरे, अनुसूइया बाजनघाटे, प्रीति मसराम, निधि बोपचे, सुधीर ठाकुर पायल लिल्हारे उपस्थित थी.


Web Title : IT IS NOT POSSIBLE TO IMAGINE LIFE WITHOUT ENVIRONMENT, TREES AND PLANTS: JAYSHREE SONAWANE, RAKSHAKA SHAURYA SHAKTI FOUNDATION PLANTED SAPLINGS ON WORLD ENVIRONMENT DAY