74 पंचायतों के 125 हैंडपंप बंद, जल स्तर बढ़ाने अब हो रहे प्रयास

बालाघाट. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से ऐसे नलकूपों की जानकारी एकत्रित कराई है. जो जल स्तर नीचे जाने के कारण बंद हो गए है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले की 74 पंचायतों के 88 गांवो के हैंडपंप जल स्तर के कारण बंद हो गए है. अब पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रारंभ हुए जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत इन नलकूपों के जलस्तर बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है. इसके लिए पंचायत स्तर पर एक-एक दल बनाया गया है. जो विभाग के 98 हैंडपंप तकनीशियनों के साथ मिलकर उपाय करेंगे. उपाय के लिए सबसे पहले हैंडपंप के आसपास आवश्यक रिचार्ज व सोखपीठ बनाये जाएंगे. इसके अलावा इन नलकूपों के आसपास के क्षेत्र में पूरी तरह साफ सफाई करके प्रतिबंधित क्षेत्र कर जमीन में पानी पहुंचे इसके उपाय किये जायेंगे.


Web Title : 125 HAND PUMPS OF 74 PANCHAYATS CLOSED, EFFORTS ARE NOW BEING MADE TO INCREASE WATER LEVEL