वारासिवनी. नगर में राजा शंकर शाह एवं पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस पर रैली एवं समारोह का आयोजन किया यगा. जिसमें निगम अध्यक्ष एवं विधायक प्रदीप जायसवाल शामिल हुए. रैली और सिकंद्रा सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जायसवाल ने कहा कि जब भारत में 1857 आजादी की क्रांति सैलाब पर थी, तब देश के कोने-कोने से ब्रिटिश साम्राज्य को उखाड़ने का संघर्ष चल रहा था. तब गोंडवाना गढ मंडला के अंतिम शासक महाराजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह ने अपने राज्य एवं देश की एकता अंखडता के लिये अंग्रेजो से मुकाबला किया और हंसते-हंसते अपने वतन के लिये स्वयं को बलिदान कर दिया. उन्होंने कहा कि हम, हमेशा आदिवासी वर्ग के हितैषी रहे है और हमेशा रहेंगे.
कार्यक्रम में शंकुन प्रधान दिल्ली, तिरूमाल राजेश मडावी सामाजिक कार्यकर्ता, भूवनसिंह कोर्राम सर्व आदिवासी समाज, भरतलाल मडावी, पीतमलाल उइके, गोधनलाल, संगीता उइके, जयश्री भलावी, अनुरसिंह उइके,मानसिंह परते, कवनलाल वरकडे, गणेश कुमरे, चंद्रसिह धूर्वे, बीएल सैयाम, तारसिंह मर्सकोले, शिवपाल मडावी, अधिवक्ता आनंद बिसेन, पार्षद पवन धूर्वे, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधी मनोज दांदरे, पूर्व पार्षद विक्की ऐडे, पार्षद मोनु लिमजे सहित सामाजिक बंधु उपस्थित थे.