सुने मकान से जेवरातों की चोरी

बालाघाट. पॉवर हाउस कॉलोनी में निवासरत बिजली कर्मचारी के सूने घर का फायदा उठाते हुए अज्ञात ने घर से जेवरातों की चोरी कर फरार हो गया. मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 भादंवि. का मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

पीड़ित होलीराम राहंगडाले ने पुलिस को बताया कि बिजली विभाग में लाईन परिचालक के पद पर पदस्थ है और गत 9 जनवरी को नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 24 में स्थित अपने शासकीय मकान में बाहर से ताला लगाकर परिवार सहित मां की पुण्यतिथि कार्यक्रम हट्टा थाना अंतर्गत तिवड़ीकला गया था. 10 जनवरी की अलसुबह लगभग 4 बजे बालाघाट में शासकीय कमरे के सामने निवासरत किशनसिंह ठाकुर ने फोन पर सूचना दी कि मैंने तीन लोगों को रात्रि में आपके घर तरफ से भागते देखा है, जाकर देखा तो आपके सामने के दरवाजे का ताला टूटा था. घर में चोरी हो गई है, जिसकी सूचना में डायल 100 को दी है, जिसकी जानकारी के बाद जब मैं घर पहुंचा तो देखा कि मकान के सामने का दरवाजा भी टूटा है और खुला है. घर के अंदर गोदरेज की आलमारी के लॉक और लॉकर का ताला भी टूटा था और पूरा सामान बिखरा था. घर की आलमारी में रखे सोने की चेन, सोने का हार, दो सोने की अंगूठी, सोने की चार नथ और नगद राशि 20 हजार रूपये चोर चुराकर ले गये है. सोने के जेवरात और नगदी को  मिलाकर लगभग 82 हजार रूपये की चोरी हुई है. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.


Web Title : JEWELLERY STOLEN FROM HEARD HOUSE