जिले के महाविद्यालय जूडो खिलाड़ियो ने दिखायें दांवपेंच

बालाघाट. जिले के अग्रणी शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंे शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा महिला, पुरूष जूडो जिलास्तरीय महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.   महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी डॉ. जसबीरसिह सौंधी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के पी. जी., वारासिवनी, कटंगी, मलाजखंड एवं कन्या महाविद्यालय के खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया था.  राष्ट्रीय स्तर के नियमों के तहत आयोजित जिलास्तरीय जूडो में वेट केटेगिरी के हिसाब से प्रतिभागियों के बीच प्रतिस्पर्धा कराई गई. जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिले की महिला एवं पुरूष टीम में चयनित किया गया.  

शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. गोंविर सिरसाठे के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता में डॉ. प्रशांत डहाटे, राकेश पटले, भूपेश ब्रम्हमें, संजय बिसेन, गजानंद कटरे, पवन वागड़े, डॉ. रानू राहंगडाले, डॉ. पुस्तकला कमलेशिया, डॉ. साजिया तब्बसुम, डॉ. अर्चना सोनी बतौर अतिथि उपस्थित थे. प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर उज्जवल बहेटवार और श्री नागेश्वर, क्रीड़ा अधिकारी विनोद ठाकुर, विकास साहू, अधीर घोड़ेश्वर, डॉ. मीना का सराहनीय सहयोग रहा.  

संभाग के लिए जिले की टीम का चयन

जिलास्तरीय जूडो प्रतियोगिता में महिला टीम में गायत्री बानेवा, रीतु पटले, उवर्शी, काजल, तनु तथा पुरूष वर्ग में राजकुमार निषाद, उमेद्र शिवहरे, विजय निषाद को चयनित किा गया है.  


Web Title : JUDO PLAYERS IN THE DISTRICT SHOW THEIR TALENT