आज जिले में प्रवेश करेगी कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा

बालाघाट. प्रदेश में भाजपा के जनआशीर्वाद यात्रा की तरह ही कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफियों से आम जनो के जनाक्रोश को दिखाने, जनाक्रोश यात्रा की शुरूआत की गई है.  कांग्रेस प्रवक्ता रिकाब मिश्रा ने बताया कि 26 सितंबर को जिले में इसका प्रवेश गढ़ी में शाम 6 बजे पहुंचने पर होगा. जहां से यह रात्री बैहर पहुंचेगी. जहां विश्राम के बाद 27 सितंबर को यात्रा बैहर और लांजी विधानसभा के बैहर से प्रारंभ होकर दमोह, लांजी कोटेश्वर धाम पहुंचेगी. यहां लांजी में एक सभा के बाद यह यात्रा बालाघाट विधानसभा के लिए भानेगांव और किरनापुर होते हुए रवाना होगी. जिसका बालाघाट में विश्राम होगा. 28 सितंबर को यह यात्रा बालाघाट मंे निकलेगी, जिसकी पहली नुक्कड़ सभा कोसमी और सभा हनुमान चौक में होगी यहां,  मेनरोड होते हुए काली पुतली चौक् में से वारासिवनी विधानसभा के लिए गर्रा, कायदी से वारासिवनी पहुंचेगी. वारासिवनी में सभा के बाद यह रामपायली होते हुए कटंगी विधानसभा के खैरलांजी, भौरगढ़, बोनकट्टा, तिरोड़ी में सभा के बाद कटंगी वापस होगी. यहां यात्रा का विश्राम होगा. चौथे दिन यह यात्रा कटंगी में सभा के बाद कटंगझरी होते हुए बालाघाट विधानसभा के लालबर्रा विकासखंड पहुंचेगी. जहां लालबर्रा में सभा के बाद यात्रा का विश्राम दिया जायेगा. पांचवे दिन यह यात्रा लालबर्रा से मगदर्रा होते हुए परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लामता में नुक्कड़ सभा के बाद परसवाड़ा पहुंचेगी. यहां से मंडला जिले के लिए रवाना हो जायेगी.  

उन्होंने कहा कि पांच दिन मंे यह यात्रा जिले की सभी 6 विधानसभा को कवर करेगी. जिसमें कांग्रेस के नेता, यात्रा प्रभारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता के साथ प्रदेश सरकार की जनविरोधी और अकल्याणकारी नीतियों से आक्रोशित जनता शामिल होगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश की जनता अब भाजपा को आशीर्वाद नहीं देना चाहती है, जिसका परिणाम है कि जिले में इस यात्रा को दो विधानसभा से बैरंग होकर लौटना पड़ा. प्रदेश और जिले की जनता में अपनी मूलभूत सुविधाओं के पूरा नहीं होने से जमकर जनाक्रोश है, जो जनाक्रोश यात्रा में नजर आयेगा. उन्होंने कहा कि जनता के आक्रोश के कारण इस बार चुनाव में प्रदेश की सत्ता से भाजपा को बाहर जाना पडे़गा.

Web Title : CONGRESSS JAN AKROSH YATRA TO ENTER DISTRICT TODAY