नाबालिगो के साथ मिलकर दिया चोरी को अंजाम, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी और नाबालिग

बालाघाट. 31 जुलाई को जिले के रूपझर थाना क्षेत्र के उकवा चौकी निवासी रहीम शेख के गोदाम से दो दुपहिया वाहनो की बैटरी तथा छोटे हाथी वाहन का इंजन एवं ब्लाक स्क्रैप चोरी के मामले में पुलिस ने एक युवक और दो नाबालिगो को गिरफ्तार किया है. रूपझर पुलिस ने आरोपियांे के पास से चोरी किए गए सामान सहित एक मोटर सायकिल को मिलाकर, एक लाख रूपए का सामान बरामद किया है.  

रूपझर थाना पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और निर्देशन मे पुलिस टीम, फिंगर प्रिंट और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने सीसीटीव्ही फुटेज, संदेहियों और निगरानी बदमाशो से पूछताछ की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तो पता चला कि वारासिवनी के स्वराज धुर्वे ने अपने साथियों के साथ मिलकर, चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद पुलिस ने संदेही के आधार पर स्वराज धुर्वे से पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार किया कि उसने उकवा निवासी दो नाबालिगो के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान और एक बिना नंबर की मोटर सायकिल बरामद की.  रूपझर थाना में दर्ज चोरी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सउनि. रविशंकर पटेल, जे. डी. पटले, प्रआर तिलक सोनेकर, दिलीप कनेश, आर. प्रमोद सेवतिया, दीपक शर्मा, सुरज द्विवेदी, उमेश मालवीय, सुनील भदौरिया, अभिलाष लोधी की भूमिका रही.  


Web Title : JUVENILE ARRESTED FOR ROBBERY WITH MINORS