आउटस्टेडिंग असिस्टेंट गवर्नर के सम्मान से कमलजीतसिंघ छाबड़ा सम्मानित

बालाघाट. प्रतिवर्ष रोटरी इंटरनेशनल, तीन राज्यो छत्तीसगढ़, उड़ीसा और मध्य प्रदेश महाकौशल में बेहतरीन काम करने वाले रोटेरियन को सम्मानित करता है. जिसमें तीनो राज्यों के लगभग 13 जिले सहभागिता करते है. जिसमें इस वर्ष रोटरी क्लब ऑफ रॉयल बालाघाट के मेंटर रोटे. कमलजीतसिंघ छाबड़ा को आउटस्टेडिंग असिस्टेंट गवर्नर के सम्मान से सम्मानित किया गया है.  गौरतलब हो कि रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा से अपने रोटेरियन बने कमलजीतसिंघ छाबड़ा, लंबे समय से सामाजिक सेवा और रचनात्मक कार्यो को कर रहे है. क्लब के माध्यम से वह लगातार सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे है. यही कारण है कि नवगठित रोटरी क्लब ऑफ रॉयल बालाघाट में वह मेंटर की भूमिका में है. जिन्हें आउटस्टेडिंग असिस्टेंड गवर्नर के सम्मान से सम्मानित किए जाने पर क्लब अध्यक्ष रोटे. पुरूषोत्तम चावला, सचिव रोटे. संदीप असाटी और पूरे रोटेरियन साथियों ने बधाई दी हैं.


Web Title : KAMALJIT SINGH CHHABRA HONOURED WITH OUTSTANDING ASSISTANT GOVERNOR AWARD