कस्बीटोला में भगवान सहस्त्रबाहु की हुई प्राण प्रतिष्ठा, कलार समाज के भवन का लोकार्पण

बालाघाट. जिले के वारासिवनी क्षेत्र के रामपायली अंतर्गत कस्बीटोला में कलार समाज के भवन का लोकार्पण और सहस्त्रबाहु की प्रतिमा एवं शिवंिलंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई.  इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल, सहस्त्रबाहु कल्चुरी महासभा राष्ट्रीय महासचिव पंकज चौकसे, मानिक लाल हिरवाने, कलार समाज अध्यक्ष अमृतलाल धुवारे, युवराज धुवारे, प्रकाश राय, सुमित बेनीराम चौरे, पूर्व नपा अध्यक्ष अनिल धुवारे, अभिषेक पिपलेवार, सुनील जायसवाल, श्रीमती श्रीति पुरूषोत्तम पालेवार, राकेश सेवईवार, उषा धुवारे और नोहरसिंह डोहरे उपस्थित थे.  जहां विधिवत भवन का लोकार्पण और समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु और शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई.  

लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद समाज के युवाओं को मोटिवेटर कमलकांत बिठले, सामाजिक न्याय अधिकारी हितेश पिपलेवार, संदीप सोनगढ़े, जयश्री सोनवाने, शोभेन्द्र डहरवाल ने मोटिवेट किया.   इस दौरान सरपंच देवेन्द्र बारेवार,शिवशंकर मंडलेकर, केवल धुवारे, हुकुमचंद धुवारे, क्षेत्रीय बुढ़ी की महिला कलार समाज संयोजक ऊषा धुवारे, शिखा पिपलेवार, एड. प्रीति राय, दीपाली बारेवार, हेमलता विजयवांशी, चंद्रकांत पिपलेवार, गजेंद्र डहाके साकडी, अलीशा कावडे, दिनेश आदेवार, दीपक वालोदे, बालाराम बलराम डोहरे, बबलू खनोरकर, रोहित डहरवाल, रेवाशंकर सोनकर, आशीष गडपंडे, पारसमणि धुवारे, पूनम खोब्रागढ़े सहित अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे.  समारोह का कुशल मंच संचालन नरेंद्र धुवारे, अंकित पालेवार ने किया. कार्यक्रम में ग्रामीण और सामाजिक लोगो का सहयोग रहा.


Web Title : KALAR SAMAJ INAUGURATES BUILDING OF LORD SAHASTRABAHU IN KASBITOLA