बारिश में बह गया नाले पर बना पुल, दर्जनों गांवों का रास्ता बाधित, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

लांजी. रविवार और सोमवार की दरमियानी रात से हो रही बारिश से क्षेत्र के ग्राम थानेगांव मे लांजी से खांडाफरी पहुंच मार्ग पर बना पुल ढह गया. जिससे दर्जनों गांव मुख्य मार्ग से कट गये.  पूर्व जपं. सदस्य अमित घोंघड़े ने बताया की लांजी से खांडाफरी ग्राम को जोडने वाले ग्राम नाले पर बनी पुल, वर्ष 1990 में बना था. उसके बाद पीएमजेएसवाय से सन 2010 में भी पुलिया पुनः बनाई गई थी, लेकिन  निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार द्वारा रोड बनाते समय पंचायत से बने पुलिया में ही सीमेंट कांक्रीट करके नवीन पुलिया बनाना दर्शा दिया और नई पुलिया का निर्माण नहीं किया गया. जिसकी समय अवधि समाप्त होने से पूर्व ही बारिश के पहले पानी में पुल बह गया. जिससे लांजी खंाडाफरी पहुंच मार्ग अवरूद्ध हो गया. उक्त पुलिया के बह जाने से  लगभग एक दर्जन ग्रामों का संपर्क लांजी से कट गया है. जिसके कारण राहगीर लंबा सफर तय करके नगर मुख्यालय लांजी पहुंच रहे हैं.

पुल ढहने से ग्राम खाण्डाफरी, बगड़ी, खराड़ी, कादला, थानेगांव मुख्यालय का भी संपर्क टूट गया. जिससे ग्रामीणो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. स्कूली बच्चे को भी स्कूल आने जाने में दिक्कतो का सामना करना पड़ा है. जिसको देखते हुए 8 जुलाई को प्रधानमंत्री ग्राम सडक के प्रबंधक अनिल गहरवाल सिहत अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने मौका स्थल का निरीक्षण किया. प्रबधंक अनिल गहरवाल ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाते हुए एक डंपर मुरूम बुलावकर मार्ग प्रारंभ की वैकल्पिक व्यवस्था की है. समाज सेवी अमित घोघंडे ने बताया कि अक्टूबर-नवंबर तक उक्त पुल को डिस्मेंटल कर नवीन पुल निर्माण की प्रक्रिया की जायेगी.

चिखली-बहेला मार्ग भी बारिश से प्रभावित 

क्षेत्र में हुई बारिश से अनेक ग्रामों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिये किये गए दावे खोखले साबित हुए और दोपहर के बाद बारिश रूकने के बाद ही जमा पानी निकल नहीं पाया. तहसील क्षेत्र लांजी अंतर्गत आने वाले ग्राम चिखली-बहेला मार्ग पर भी निर्माणाधीन पूुल का निर्माण कार्य अधूरा होने की वजह से दोनो ही ग्राम के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुराने पुल पर बारिश का पानी जमा होने से लोग पुल पार नहीं कर पाए और जो जहां था वहीं थम गया था. दोपहर के बाद जब पुल पर जमा बारिश का पानी हटने के बाद मार्ग से आवागमन शुरू हो सका.


Web Title : BRIDGE OVER DRAIN WASHED AWAY IN RAIN, ROADS TO DOZENS OF VILLAGES BLOCKED, OFFICIALS INSPECT