कोतवाली पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर काटे चालान

बालाघाट. शहर में यातायात चालानी कार्यवाही कभी भी नजर आ जाती है, जिसमें यातायात नियमों के उल्लंघन का वाहन चला रहे वाहन चालकों को पकड़कर पुलिस उनका चालान कर रही है. इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने 4 दिसंबर को थाने के सामने चालानी कार्यवाही की.  बताया जाता है कि यातायात नियमों में खासकर दुपहिया वाहन चालकों के बिना हेलमेट वाहन चलाने और उनके कागजातों की जांच की गई. पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान वाहन चालकों में भागमभाग जैसी स्थिति भी देखने को मिली. जो बच गया, वह स्वयं को होशियार बताने में लगा था. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने 4 दिसंबर को यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चला दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की और बड़ी संख्या में चालान काटे.


Web Title : KOTWALI POLICE FINED FOR TRAFFIC RULES VIOLATIONS