तेज रफ्तार में भाग रहे ट्रैक्टर से गिरे मजदूर की मौत, ग्रामीण आक्रोशित

बालाघाट. किरनापुर थाना अंतर्गत नेवरगांव और खारा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर से नीचे गिरने पर चक्के की चपेट में आए मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश जाहिर किया है. जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ है.

बताया जाता है कि ट्रैक्टर में हमाली का काम करने वाला बोडुंदाकला निवासी युवक काजू पिता चंदूलाल नगाड़े, ट्रैक्टर में रेत खाली करने के बाद ट्रैक्टर में बैठकर लौट रहा था. ट्रैक्टर के तेज रफ्तार में होने से बैठा हम्माल झटके से नीचे गिर गया और चक्के की चपेट में आ गया. जिससे गंभीर रूप से घायल को निजी वाहन से अस्पताल लाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई.   जिसके बाद मृतक को वापस घटनास्थल पर लाया गया जहां पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है. लोगों का आक्रोश इस बात को लेकर था कि समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची, अन्यथा युवक को बचाया जा सकता था. फिलहाल घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है.  

Web Title : LABOURER DIES AFTER FALLING FROM TRACTOR