लांजी के दखनीटोला में शिक्षक के घर से दिनदहाड़े लाखों की चोरी

बालाघाट. जिले में चोरियों का ग्राफ निरंतर बढ़ते जा रहा है, पुलिस एक चोरी खोज नहीं पाती है कि दूसरी चोरी की घटना हो जाती है, चोर, पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है, दम है तो पकड़कर दिखाओ और पुलिस हर चोरी की घटना के बाद सांप जाने के बाद लाठी पीटने की कहावत को चरितार्थ कर रही है, पूरे जिले में लगातार हो रही चोरियों ने घटना से आम लोगांे में अपनी संपत्ति की सुरक्षा को लेकर डर बैठ गया है. जिले के लांजी थाना अंतर्गत दखनीटोला से दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है, जहां नौकरीपेशा मेश्राम दंपत्ति अपनी नौकरी पर चले गये थे, इस दौरान चोरो ने सूने मकान का फायदा उठाकर घर के अंदर घुसकर आलमारी में रखे 78 हजार रूपये नगद, सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र और दो जोड़ी चांदी की पायल चुरा ले गये है, जिनकी अनुमानित कीमत लाख रूपये के ज्यादा बताई जा रही है.

लांजी थाना से मिली जानकारी अनुसार थाना अंतर्गत दखनीटोला निवासी अजीत कुमार मेश्राम शिक्षक है और ओटेकसा में पदस्थ है, जबकि श्रीमती मेश्राम लांजी बालिका छात्रावास में अधीक्षिका है, जिनके बच्चे बाहर पढ़ते है, जिससे घर में दोनो पति-पत्नी ही रहते है. जो गत 28 अक्टूबर को निर्धारित समय पर घर से निकलकर अपनी-अपनी ड्युटी पर चले गये थे. घर में कोई था, जिसका फायदा उठाकर दिन दहाडे़ चोरो ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और नगद रूपये, जेवरात सहित लाखों के माल पर हाथ साफ कर गये. जिसका पता जब शाम 6 बजे पति-पत्नी अपनी नौकरी से वापस घर लौटे तो देखा कि घर के अंदर का सामान अस्तव्यस्त था और आलमारी में रखे नगद रूपये एवं जेवरात गायब थे. जिसके बाद अजीत कुमार मेश्राम ने इसकी शिकायत लांजी थाने में की है. जिसमें पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380,454 ताहि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है. मामले की विवेचना एएसआई अक्षय यादव कर रहे है.


Web Title : LAKHS STOLEN IN BROAD DAYLIGHT FROM TEACHERS HOUSE IN LANJIS DAKHNITOLA