जेल का भ्रमण कर विधि विद्यार्थियों ने ली जानकारी

बालाघाट. शासकीय शंकरसाव पटेल महाविद्यालय वारासिवनी के विधि संकाय के छात्र-छात्राओं जिला जेल बालाघाट का भ्रमण कर यहां की जानकारी हासिल की. प्राचार्य एस. एस. गेडाम एवं विभागाध्यक्ष एस. डी. तिरपुडे के मार्गदर्शन में सहायक प्राध्यापक संतोष गोखले एवं सुनील कुमार चौरे के नेतृत्व में विधि संकाय प्रथम सेमेस्टर के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं को जिला जेल बालाघाट भ्रमण कराया गया.

भ्रमण में जेल अधीक्षक श्री सहलाम द्वारा विधि विद्यार्थियों को विचाराधीन बंदी, सजायाफ्ता बंदी एवं उनके व्यवहार के संबंध में जानकारी प्रदान की. जिला जेल भ्रमण के दौरान माननीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आसिफ अब्दुला एवं डीएलओ जितेन्द्र धुर्वे द्वारा भी विधि विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया एवं भविष्य में जेल में बंद निर्धन कैदियों के उत्थान के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया.  जिला जेल भ्रमण के दौरान विधि विद्यार्थी दीपरत्न घरडे, पंकज पांडे फरहान खान, राकेश सिंह, सिद्धार्थ उइके, समीक्षा गजभिए, शानु मेश्राम, आकांक्षा धमगाए, काजल उके, प्रतिभा प्रधान, प्रगति पटले, पूजा पटले, प्रिया चौरागढ़े, मुस्कान गौतम, यामिनी डोमने सहित विधि विधार्थी मौजूद थे.  


Web Title : LAW STUDENTS VISIT JAIL