बैहर में एक दिन में 421.999 लाख रुपये का 763 युवाओं को ऋण

बालाघाट. बैहर अनुभाग में गुरुवार को एक ही दिन में 421. 999 लाख रुपये का 763 युवाओं को ऋण दिया गया. एसडीएम अर्पित गुप्ता के नेतृत्व में रिकार्ड तौर पर युवाओ को स्वरोजगार के लिए न सिर्फ ऋण स्वीकृत हुए बल्कि उन्हें हाथोंहाथ चेक भी प्रदान किये गए. एलडीएम संजीव कुमार ने बताया कि एक ही स्थान पर लीड बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के तहत 13 बैंक शाखाओं के द्वारा 763 युवाओ को 421 करोड़ 9 लाख 99 हजार रुपये के ऋण प्रदान किये गए है. इस शिविर में युवा जो कोई बकरी पालन कर अपना व्यवसाय जमाना चाहता है तो उसके लिए पर्याप्त राशि दी गई है. न सिर्फ बकरी पालन बल्कि किराना के अतिरिक्त कई तरह के व्यवसायों की ओर रोजगार स्थापित कराने के युवाओं को ऋण दिया गया.


Web Title : LOAN TO 763 YOUTH WORTH RS 421.999 LAKH IN ONE DAY IN BAIHAR