विधायक बिसेन ने 38 दिव्यांग बच्चों को वितरित किये 43 सहायक उपकरण

बालाघाट. कार्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र बालाघाट में 02 जुलाई को जिला कलेक्टर एवं मिशन संचालक के निर्देशानुसार सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत आने वाले कक्षा पहली से 8 वीं तक के शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में विधायक गौरीशंकर बिसेन एवं जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन द्वारा दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया.

इस अवसर पर संजय मिश्रा, सुरजीत सिंह ठाकुर, भरत चौधरी, जिला परियोजना समन्वयक पी. एल. मेश्राम, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक नरेन्द्र राणा, सहायक परियोजना समन्वयक श्रीरिष थानथर्राटे, एल्मिको जबलपुर से रवि प्रकाश (पीएण्डओ ), धीरज कुमार यादव (आर्डियोलाजिस्ट), श्रीमति मंजुषा ढोके (एम. आर. सी. ), बी. आर. सी. कार्यालय के समस्त कर्मचारी, दिव्यांग बच्चे एवं उनके पालकगण तथा शिक्षक उपस्थित थे.

कार्यक्रम में बच्चों की उनकी आवष्यकता के अनुरूप सहायक उपकरणों का बारी-बारी से वितरण किया गया. इस दौरान दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर-10, ट्रायसाइकिल-5, श्रवण यंत्र-9, वैषाखी-01, ब्रेलकेन- 1, ब्रेलकिट- 1, ब्रेल स्टीक -1, क्रचेस -15 एवं स्मार्ट केन-1 कुल उपकरण-43, कुल- 38 बच्चों को उनके उपयोग के अनुसार सहायक उपकरणों का वितरण किया गया.


Web Title : MLA BISSEN DISTRIBUTES 43 ACCESSORIES TO 38 DIFFERENTLY ABLED CHILDREN