विधायक गौरव पारधी ने किया कटंगी एचडीएफसी बैंक का शुभारंभ,बैंक में मिलेंगी बेहतर सुविधा-पारधी

कटंगी. जिले के कटंगी नगर में तुमसर रोड स्थित विशाल कोठारी के भवन मे पहले एवं दूसरे तल में एचडीएफसी बैंक का शुभारंभ किया गया. जिस बैंक का शुभारंभ कटंगी क्षेत्र के विधायक गौरव पारधी द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस अवसर में उनके साथ प्रफुल्ल कोठारी, मेष देशमुख, योगेंद्र ठाकुर, विशाल कोठारी, डॉ. गिरेद्र पंवार प्रमुख रूप से उपस्थित थे.  एक विश्व स्तरीय बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं को लेकर कटंगी नगर में बेहतर सुविधा के लिए एचडीएफसी बैंक शाखा का शुभारंभ किया गया. इसके पहले इस बैंक से संबंधित काम के लिए नगर के व्यापारी बंधु को बालाघाट जिला मुख्यालय जाना पड़ता था, लेकिन कटंगी में बैंक खुलने से नगर के व्यापारी बंधुओ के लिए काफी अच्छा काम हो गया है.

बैंक के शुभारंभ के अवसर पर कटंगी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी माणिकमणि कुमावत, कटंगी तहसीलदार छबि पंत, नायब तहसीलदार सोलंकी के अलावा मुकेश चौकसे, आनंद अग्रवाल, नीरज अग्रवाल,नीरज हीरावत, राजेश शर्मा, पत्रकार मनीष चौकसे, संदीप शर्मा एवं व्यापारी गण के अलावा एचडीएफसी बैंक से कलस्टर हेड संतोष त्रिपाठी, एरिया हेड आकाश भुरे, ब्रांच मैनेजर बालाघाट रामेश्वर अंजना, कैशियर खुशबू गजभिये, कैशियर ऑथराइजर मनीष दहिया सहित  अलावा बैंक का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा.  


Web Title : MLA GAURAV PARDHI INAUGURATES KATANGI HDFC BANK