गरीब और जरूरतमंदो तक खाद्य सामग्री पहुंचा रहे विधायक प्रदीप जायसवाल और उनकी टीम

वारासिवनी. कोरोना वायरस कोविड-19 से निपटने किये गये लॉक डाउन के दौरान सबसे ज्यादा समस्या दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को हो रही है, काम धंधे बंद है, जिसके कारण आवक नहीं होने से जीविकोपार्जन की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे ही दिहाड़ी मजदूरों और गरीब परिवारों को हो रही भोजन की समस्या की जानकारी मिलने के बाद 

क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल की टीम जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम कर रही है. वारासिवनी-खैरलांजी क्षेत्र के विधायक प्रदीप जायसवाल द्वारा लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वायरस कोविड-19 से निपटने लोगों को जागरूक करने के साथ ही क्षेत्र अंतर्गत ग्रामों में सेनेटाईजर का छिडकाव, मास्क, सेनेटाईजर एवं साबुन का वितरण और जरूरतमंदों एवं असहाय लोगो तक खाद्य सामग्रियॉ आदि पहुॅचाने का कार्य उनके द्वारा किया जा रहा है. इसी के चलते रविवार एवं सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल के निर्देश पर उनकी टीम द्वारा ग्राम पंचायत शेरपार, डोरली, भांडी और अतरी ग्रामो में सरपंच एवं पूर्व सरपंच के माध्यमो से खाद्यान्न सामग्री का वितरण जरूरत एवं असहाय लोगो को किया गया.  


Web Title : MLA PRADEEP JAISWAL AND HIS TEAM DELIVERING FOOD ITEMS TO THE POOR AND NEEDY