सड़क हादसे में एमपीईबी कर्मी घायल

बालाघाट. सोमवार 24 नवंबर को एक स्कूली वाहन की टक्कर से रामपायली थाना अंतर्गत लिंगमारा निवासी एमपीईबी कर्मी 22 वर्षीय चित्रसेन पिता शंकरलाल डोहरे, घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती कराया गया था, लेकिन उसे बेहतर उपचार के लिए परिजन अन्य अस्पताल ले गए.  घायल चित्रसेन के चाचा अनिल डोहरे ने बताया कि चित्रसेन, सुबह वारासिवनी एमपीईबी कार्यालय आने घर से निकला था. 9. 30 बजे, मुझे सूचना मिली कि पिपरटोला में चित्रसेन का एक्सीडेंट हो गया है. जब वे, पिपरटोला पहुंचे तो देखा कि चित्रसेन घायल हालत में पड़ा था और पास ही सेंट विद्यासागर कान्वेंट स्कूल की बस खड़ी थी. जिसने ही चित्रसेन को टक्कर मारी थी.  


Web Title : MPEB EMPLOYEE INJURED IN ROAD ACCIDENT