60 हजार 350 रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त

बालाघाट. आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत 3 मार्च को कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन में अवैध शराब रखने व बनाने की मुखबिर की सूचना पर की गई छापामार कार्यवाही में ग्राम धनसुआ एवं सुरवाही के बीच के जंगल में नाला किनारे अलग-अलग स्थानों से 25 मटकों में भरा लगभग 500 किलो महुआ लाहन एवं लगभग 25 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई. सेंपल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया. जप्त लाहन की कीमत लगभग 35 हजार रुपये एवं शराब की कीमत 3750 रुपये है. इस कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल तथा हमराह स्टाफ समस्त आबकारी आरक्षक उपस्थित थे. इसके साथ ही आबकारी वृत कटंगी के स्टाफ द्वारा ग्राम कोयलारी के जंगलो में 4 से 5 किलोमीटर अंदर नाला किनारे अलग-अलग स्थानों से 18 बोरियों में भरा लगभग 360 किलो महुआ लाहन जप्त किया. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 21 हजार 600 रुपये हैं.


Web Title : MAHUA LAHAN AND RAW LIQUOR WORTH RS 60,350