नगर विकास में मिल का पत्थर साबित होंगे रेलवे ओवरब्रिजः सुरजीत सिंह,विधायक बिसेन की रंग लाई मेहनत, जागपुर घाट पर बनेगा पुल, आज पटाखे फोड़कर भाजपाई जतायेंगे खुशी

बालाघाट. प्रदेश के इतिहास में पहली बार राज्य सरकार के बजट में जिले को करोड़ो के विकास कार्यो की नव सौगात मिली है. जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने विकास कार्यो की झड़ी लगा दी. प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन का जन संकल्प रेलवे ओवरब्रिज सरेखा, भटेरा चौकी एवं गर्रा रेलवे क्रासिंग और जागपुर घाट वैनगंगा नदी पर पुल निर्माण बजट से पूरा हो गया है. इन बहुप्रतिक्षित कार्यो के लिए प्रदेश सरकार ने भरपूर राशि आवंटित की. विधायक बिसेन की इस रंग लाती मेहनत से यह बहुयामी कार्य निःसंदेह मिल के पत्थर साबित होंगे. जिसके लिए नगर को बेपनाह विकास की नव सौगात देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन का नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. उक्ताशय के विचार बजट में विकास कार्यो की मिले सौगात पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर ने व्यक्त किये. उन्होंने आगे कहा कि ओवर ब्रिज की समस्या से जूझ रहे नगरवासियों को इन रेल्वे ओवरब्रिज के निर्मित हो जाने से मूलभत कार्यो और यातायात की समस्या से फौरी राहत मिलेंगी और शहर के विकास को नये पंख लगेंगे. वहीं जागपुर घाट वैनगंगा नदी पर बनने वाला उच्चस्तरीय पुल बालाघाट और वारासिवनी क्षेत्र के विकास में विशेष सहायक बनेगा.

नगर भाजपा आज जतायेगी खुशियां

श्री ठाकुर ने आगे कहा कि इन स्वीकृत कार्यो का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा. इस खुशबरी पर आज 4 मार्च को भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आमजन के साथ इन रेलवे क्रार्सिंगों पर जाकर आतिशबाजी कर खुशियां मनायेंगे. जिसके लिए पार्टीजन शाम 5 बजे जिला भाजपा कार्यालय में एकत्रित होंगे. जिसमें गणमान्य जनों और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से बड़ी तादाद में उपस्थित रहने की अपील की गई है.  

Web Title : RAILWAY OVERBRIDGE: SURJIT SINGH, MLA BISENS COLOUR COLOURED HARD WORK, BANEGA BRIDGE AT JAGPUR GHAT, TODAY BURST FIRECRACKERS AND CHEERS