वन्यप्राणी के शिकार के लिए बिछाए गए विद्युत करेंट में आने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. जिले के परसवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भीड़ी में वन्यप्राणी शिकार के लिए बिछाए गए विद्युत करेंट में आने से युवक की मौत हो गई. युवक भीड़ी निवासी बुधराम पिता हीरालाल सैयाम है. घटना की जानकारी के बाद परसवाड़ा थाना प्रभारी अविनाशसिंह राठौर, हमराह स्टॉफ के साथ घटनास्थल पहुंचे. यहां उन्होंने घटनास्थल की बारिकी से जांच की. यही नहीं बल्कि बालाघाट से एफएसएल और डॉग स्कॉड की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.

जानकारी अनुसार परसवाडा थाना क्षेत्र अंतर्गत भिड़ी के एक चरवाहे ने ग्राम से सटे खेत में एक शव देखा. जिसकी सूचना ग्रामवासियों और पुलिस को दी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर युवक बुधराम सैयाम का शव बरामद कर पीएम के लिए परसवाड़ा अस्पताल भिजवाया. जहां से पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.  थाना प्रभारी अविनाशसिंह राठौर ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत विद्युत करंट लगने से होना प्रतित होता है. चूंकि नजदीक ही एक जीआई तार का टुकड़ा मिला है. संभवतः खेत में जंगली जानवर के शिकार के लिए पास के बिजली खंबे से कनेक्शन लेकर तार लगाया होगा. जिसमें युवक उसकी चपेट में आ गया. फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है.


Web Title : MAN DIES AFTER BEING ELECTROCUTED TO HUNT WILD ANIMALS