गर्मी में प्यास से मौत, 8 दिन बाद मिला लापता का शव

बालाघाट. बीते 20 जून को लापता मानसिक रूप से बीमार 58 वर्षीय बुधराम पिता मेहतर वाडिवा का शव परसवाड़ा पुलिस ने बरामद किया है. जिसके अंग का कुछ भाग गल गया था. हालांकि साफ नहीं है कि उसकी मौत कैसे हुई होगी, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि भीषण गर्मी में प्यास से उसकी मौत हुई है. फिलहाल परसवाड़ा पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है.  परसवाड़ा पुलिस को जानकारी मिली कि खलोंडी के जंगल में एक शव पड़ा है, जिसके कुछ अंग गल गये है. जिसके बाद परसवाड़ा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को देखा. जिसकी पहचान भाला निवासी बुधराम वाडिवा के रूप में की गई.

परसवाड़ा थाना प्रभारी जितेन्द्र बघेल ने बताया कि भाला निवासी बुधराम वाडिवा, बीते 20 जून को अपने भांजे के घर खलोंडी में आया था. जहां वह मानसिक रोगी की तरह हरकते करने लगा था, वह हर समय चिल्लाते रहता है और मार देंगे, मार देंगे की बात कहकर घर से भाग जाता था. जिसे दो बाद भांजे और उसके परिजनों ने भागने के बाद घर वापस लाया था, लेकिन बीते 20 जून को वह घर से फिर भाग गया था. जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल सका था. जिसका शव 28 जून को जंगल में होने की सूचना मिली थी. बताया जाता है कि चूंकि मृतक बुधराम का शव नाले के पास मिला है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि मानसिक रूप से बीमार बुधराम, जंगल में चला गया था, जहां उसे प्यास लगने पर उसे कहीं पानी नहीं मिला, वह नाले के पास आया, लेकिन यहां नाला भी काफी सुखा था. चूंकि 20 जून को गर्मी, बेहद थी. जिससे यह संभावित है कि प्यास लगने पर पानी नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.


Web Title : MAN DIES OF THIRST IN HEAT, MISSING BODY FOUND AFTER 8 DAYS