मालवाहक ट्रक की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से घायल

खैरलांजी (देवीप्रसाद लिल्हारे). खैरलांजी थाना अंतर्गत आज सुबह बालाघाट-नागपुर मुख्य सड़क मार्ग पर भौरगढ़ में मालवाहक ट्रक की चपेट में आया एक 34 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे लॉक डाउन के दौरान पेट्रोलिंग कर रही खैरलांजी पुलिस टीम ने घायल युवक पंकज पिता सुरेश वानखेड़े को एम्बुलेंस की देरी के कारण पुलिस ने पेट्रोलिंग वाहन से ही उपचारार्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया और घटना के बाद भाग रहे चालक को पकड़कर वाहन को बरामद कर लिया है. घटना के बाद घायल युवक पंकज को खैरलांजी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से बेहतर उपचार के लिए अन्यत्र रिफर कर दिया गया है.  

मिली जानकारी अनुसार मालवाहक ट्रक महाराष्ट्र राज्य के अमरावती जिले का है जो चना लेकर कटनी गया था. जहां से वह वापस हो रहा था लेकिन मोवाड़ सीमा बंद होने के कारण वह वापस खैरलांजी की ओर आ रहा था, इस दौरान ही युवक पंकज वानखेड़े अपने खेत मंे बने पोल्ट्री फार्म में रखे मुर्गियों और चूचो को चारा-पानी देने के बाद वापस लौट रहा था. इस दौरान ही बालाघाट-नागपुर मुख्य मार्ग पर भौरगढ़ की मेडिकल स्टोर्स के सामने मालवाहक ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे उसके दोनो पैरो की हड्डियां फेक्चर हो गई.

घटना की जानकारी लगते ही लॉकडाउन में पेट्रोलिंग कर रहे खैरलांजी थाना प्रभारी रामबाबु चौधरी एवं हमराह स्टॉफ घटनास्थल पहुंचा. जहां उन्होंने ट्रक में फंसे घायल युवक पंकज वानखेड़े को बाहर निकालकर उसे पेट्रोलिंग वाहन से उपनिरीक्षक लोहित शेंडें एवं अनरू पुलिसकर्मियों की मदद से खैरलांजी स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया. घटना के बाद पुलिस को देखकर ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया किन्तु पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार करने के साथ ही वाहन को भी बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने वाहन क्रमांक एमएच 19 जेड 5619 के चालक के खिलाफ धारा 279,337 ताहि एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला कायम कर जांच में लिया है. मामले की जांच प्रधान आरक्षक किशोर माने कर रहे है.


Web Title : MAN HIT BY CARGO TRUCK, SERIOUSLY INJURED