सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल

कटंगी. कटंगी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम करनुटोला (जाम) में शुक्रवार की रात करीब साढ़े 9 बजे एक दोपहिया वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से वाहन चालक युवक की मौत हो गई है. मिली जानकारी अनुसार सावरी निवासी अमन राहंगडाले अपने मामा के यहां करनुटोला में रहता था. बताया जा रहा है कि वह करनुटोला में अपने मामा डुलीचंद टेंभरे के यहां रहकर बालाघाट में अध्ययन करता था. शुक्रवार को वह कॉलेज से लौटकर शाम के वक्त कटंगी आया हुआ था तथा रात के वक्त घर लौटते समय उसका वाहन अचानक से अनियंत्रित हो गया है. जिससे वह खेत में जा गिरा. परिजनों के अनुसार घटना के बाद उसने अपने मामा को एक्सीडेंट होने की जानकारी दी तथा फोन कट गया. इसके बाद मामा तथा अन्य लोग उसे ढूंढने के लिए निकले और जब मौके पर पहुंचे तब अमन की मौत हो चुकी थी. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा मर्ग कायम कर शनिवार को शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.


Web Title : MAN KILLED, ONE INJURED IN ROAD ACCIDENT