जादूटोने के शक में लाठी-डंडो से मारपीट, घायल अस्पताल में भर्ती

बालाघाट. लामता थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरिया ने जादूटोने के शक में तीन लोगों द्वारा रामलाल उईके साथ मारपीट की गई. जिसमें गंभीर रूप से घायल रामलाल को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.  मिली जानकारी अनुसार 36 वर्षीय  उमरिया निवासी रामलाल पिता चैतराम उईके, मजदूर है, 9 मार्च को जब वह दोपहर घर मंे था, इस दौरान ही ग्रामीण रामभरोसे उइके अपने दो अन्य साथियों के साथ उसके घर आया और रामलाल से जादूटोना की बात पर विवाद करने लगा. जिसके बाद उन्होंने लाठी डंडो से उसके साथ मारपीट भी की. जिसमें बीच-बचाव कर रामलाल की पत्नी और मां ने घायल रामलाल को लामता स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए रिफर पर जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती किया है. जिसका उपचार जारी है.


Web Title : MAN STABBED TO DEATH, HOSPITALISED