मंसुरी वेलफेयर सोसायटी ने किया निःशुल्क कम्प्युटर प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ

बालाघाट. सामाजिक सेवा में अग्रणी संस्था मंसुरी वेलफेयर सोसायटी द्वारा समाज के निर्धन परिवारों के बच्चों को कम्प्युटर शिक्षा से प्रशिक्षित करने के लिए नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 पुराना मटन मार्केट के समक्ष निःशुल्क कम्प्युटर प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ ऑल इंडिया मंसुरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेंहदी हसन मंसुरी के मुख्य आतिथ्य, इंदौर सुन्नी वेलफेयर सोसायटी पदाधिकारी सैयद नाजिम अली, डीजीएम अनीश कादरी, पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, संस्था के संस्थापक हाजी शेख सुभान मंसुरी, जिलाध्यक्ष हाजी अब्दुल खालिक कुरैशी के आतिथ्य में फीता काटकर किया गया. जबकि मंचीय कार्यक्रम बैहर रोड स्थित शादी हॉल में अतिथियों की मंचासीन उपस्थिति में आयोजित किया गया.  

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि मेंहदी हसन मंसुरी ने कहा कि ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फेडरेशन 10 राज्यों में कार्य कर रही है, जिसमें 6 राज्यों में कार्यालय है, जबकि अन्य जगह में कार्यालय स्थापना का कार्य किया जाना है, जहां सामाजिक गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने जिले में मंसुरी वेलफेयर सोसायटी द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो की सराहना की और हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया.  

पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि समाज के निर्धन बच्चों की कम्प्युटर शिक्षा के लिए मंसुरी वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रयास किया जा रहा है, पूर्व में सोसायटी द्वारा समाज की निर्धन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने सिलाई सेंटर खोला गया. यही नहीं बल्कि संस्था सामाजिक सेवाओं में सोसायटी अग्रणी भूमिका निभा रही है, सोसायटी को जब भी मेरे मदद की आवश्यकता होगी, वह समाजहित में कार्य के लिए हरसंभव सहयोग करेंगे.

सुन्नी वेलफेयर सोसायटी पदाधिकारी सैयद नाजिम अली ने कहा कि संस्था के प्रदेश में किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में सामाजिक संगठन ही अग्रणी भूमिका निभा सकते है, जब भी हमारी आवश्यकता होगी, हम सदैव तत्पर रहेंगे.  

अध्यक्ष हाजी अब्दुल खालिक कुरैशी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि ऑल इंडिया मंसुरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेंहदी हसन मंसुरी हमें बीच में है, जिनका स्वागत है, साथ ही मंचासीन अतिथियों का भी स्वागत किया.  

इस दौरान मंसुरी वेलफेयर सोसायटी के वारासिवनी, लालबर्रा, किरनापुर ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष बनाये गये है. जिसमें वारासिवनी मंे ब्लॉक अध्यक्ष शेख शमीम पिता अब्दुल्लाह, ालबर्रा ब्लॉक अध्यक्ष पद पर तालिब कुरैशी पिता मो. रफीक कुरैशी और किरनापुर ब्लॉक अध्यक्ष मेहमुद कुरैशी को मनोनित किये गये है. कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी शकील मंसुरी ने जबकि आभार डॉ. नबी कुरैशी ने किया.  

इस दौरान शकील मंसुरी, सचिव हमीद दिवान, कोषाध्यक्ष अब्दुल कलाम कुरैशी, सहसचिव मुबारक मंसुरी, अब्दुल कयुम कुरैशी, युसुफ जई कुरैशी, पार्षद साबिर मंसुरी, युथ विंग अध्यक्ष सुहेल मंसुरी, साजिद मंसुरी, शादाब मंसुरी सहित अन्य साथी मौजूद थे.


Web Title : MANSURI WELFARE SOCIETY LAUNCHES FREE COMPUTER TRAINING CENTRE