मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने किया मान वंदन यात्रा पथ संचलन, सैकड़ो की संख्या में मातृशक्तियों ने लिया हिस्सा

बालाघाट. विश्व हिंदू परिषद, मातृशक्ति दुर्गावाहिनी का शस्त्रपूजन तथा शक्ति और पराक्रम की गाथा, मान वंदना यात्रा पथ संचलन का कार्यक्रम इस वर्ष, पूरे भारत में देवी अहिल्या होलकर एवं वीरांगना रानी दुर्गावती की त्रिशताब्दी और पंचशताब्दी जन्म वर्ष के रूप में किया जा रहा है. इसी के तहत 25 अक्टूबर को सायंकाल 04 बजे नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में मान वंदन यात्रा पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय कथा वाचिका साध्वी साक्षी जबलपुर और प्रांत की सह मंत्री दीदी शशि परतेती उपस्थित थी. जहां उन्होंने वक्तव्य में भारतीय इतिहास पर सारगर्भित उद्बोधन देते हुए युवतियों को आत्मरक्षा करने, सुरक्षित रहने, संस्कृति को बचाने और बेटियों को सशक्त बनाने सहित अन्य विषयों पर अपनी बात रखी.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आरएसएस, विहिप और भाजपा से जुड़े लोगों के अलावा मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की बहने मौजूद थी.  दुर्गावाहिनी प्रांत सह संयोजिका मुस्कान चौरसिया ने बताया कि मान वंदन यात्रा के तहत गवर्मेंट स्कूल ग्राउंड से 26 अक्टूबर को दोपहर 4 बजे मैदान में मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने बताया कि मंचीय कार्यक्रम के उपरांत मातृशक्ति का पथ संचलन गवर्मेंट ग्राउंड से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण कर पुनः गवर्नमेंट स्कूल ग्राउंड पहुंचा. जिसमें जिले की मातृशक्तियां, बड़ी संख्या में उपस्थित थी.  


Web Title : MATRISHAKTI DURGA VAHINI CONDUCTS MANN VANDAN YATRA PATH, HUNDREDS OF MATRISHAKTIS PARTICIPATE