मेघना जैन ने किया बालाघाट जिले का नाम रोशन, गेट परीक्षा उत्तीर्ण कर आई.आई.टी में लिया प्रवेश

बालाघाट. शहर की प्रसिद्ध संस्था वाइटल इंग्लिश एकेडमी बालाघाट के संचालक दीनदयाल पुरम निवासी आनंद जैन एवं श्रीमति सुनीता जैन की विदुषी पुत्री मेघना जैन ने बालाघाट जिले का नाम रोशन किया है. कड़ी मेहनत और लगन के साथ मेघना जैन ने इंडिया की सबसे कठिन गेट परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर इंटरव्यू टेस्ट उत्त्तीर्ण करते हुए आई. आई. टी जोधपुर में प्रवेश प्राप्त किया है. मेघना के इस सफलता से बालाघाट जिले का नाम एक बार फिर प्रदेश में गौरान्वित हुआ है. मेघना जैन अब आई. आई. टी जोधपुर में एम-टेक कंप्यूटर साइंस (ए. आई) का कोर्स करेगी. जिले की होनहार छात्रा मेघना जैन की इस सफलता के पीछे उनकी दिन-रात की कड़ी मेहनत, दूरदर्शिता एवं पक्का इरादा है. मेघना ने अपनी इस सफतला का पूरा श्रेय अपने आराध्य पूज्य दादा गुरुदेव एवं सभी परिवार जनों को दिया है. जहां परिजनो ने मेघना की इस सफलता पर बधाई प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.  

Web Title : MEGHNA JAIN NAMES BALAGHAT DISTRICT AS ROSHAN, PASSES GATE EXAM AND ENTERS ITT