क्रिकेट से मतदाता जागरूकता का संदेश, सीयू, डाक मतपत्र और स्वीप ने जीता मैच

बालाघाट. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और जिपं सीईओ के निर्देशन में शुक्रवार को क्रिकेट मैच से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया. 5-5 ओवर के इस टूर्नामेंट का नाम रेडी टू 19 अप्रैल रखा गया. जिसमें महिलाओं ने मतदान का संदेश देते हुए मतदाताओं को जागरूक किया.  इस एकदिवसीय टूर्नामेंट का डीईओ डॉ. मिश्रा स्वीप नोडल अधिकारी और एएसपी विजय डावर ने गेंद और बल्ले से खेल दिखाकर शुभारंभ किया. शाम करीब 5 बजे प्रारंभ हुए इस क्रिकेट मैच का पहला मुकाबला सीयू (एनआरएलएम) और बीयू (महिला बाल विकास) के बीच खेला गया. सीयू ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 5 ओवर में 28 रन (वोट) बनाएं. बीयू को जीत के लिए अंतिम बॉल पर 5 वोट (रन) बनाने थे, लेकिन वह नहीं बना सकी.

दूसरा मैच डाक मत पत्र(खेल विभाग) और चलित मतदान (जन अभियान परिषद) के बीच खेला गया. टॉस डाक मतपत्र ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 5 ओवर में 75 रन बनाए. जबकि चलित मतदान दल 30 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. तीसरा मैच वीवीपेट (एनआरएलएम वारासिवनी) बनाम स्वीप( खेल विभाग-2) के बीच प्रारंभ हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्‍वीप टीम ने 5 ओवर में 40 रन बनाए. वहीं वीवीपेट(एनआरएलएम वारासिवनी) 5 ओवर में 5 रन ही बना सकीं.

हर मतदाता तक इस आयोजन से जानकारी पहुंचे इसके लिए निर्वाचन में काम मे लाई जाने वाली शब्दावली का ही इस मैच मैच में भी उपयोग किया गया. जैसे- टीमों के नाम बीयू, सीयू, डाक मत पत्र, चलित मतदान, रन के लिए वोट, स्कोर बोर्ड सुविधा एप्प और थर्ड अंपायर सी-विजिल और इनकोर जैंसे कई नाम का उपयोग किया गया.  मैच प्रारंभ होने पूर्व कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मिश्रा ने शपथ दिलाई. इससे पूर्व कुछ समय तक लगातार नारे लगाए गए.  पुलिस लाइन मैदान पर खेले गए इस टूर्नामेंट के कमेंटेटर खादी ग्रामोद्योग के सहायक संचालक विनायक मार्को में कमेंट्री में यूनिक शब्दावली का अच्छा उपयोग किया. साथ ही उन्होंने कमेंट्री के बीच-बीच में मतदाताओ को प्रेरित करने वाले नारो का भी बखूबी प्रयोग किया.  

Web Title : MESSAGE OF VOTER AWARENESS FROM CRICKET, CU, POSTAL BALLOT AND SVEEP WON THE MATCH