परसवाड़ा में कथा श्रवण करने पहंुची मंत्री संपतिया उईके, कहा धार्मिक आयोजनों से मिलती है सुख, शांति और खुशहाली

परसवाड़ा. परसवाड़ा क्षेत्र में श्रीमद भागवत कथा की अमृतमयी गंगा बह रही है, जहां समस्त भक्त, ज्ञान गंगा में गोते लगाते नजर आ रहे हैं. पूरा क्षेत्र धर्म के रंग में रंगा है और इस भक्तिमय माहौल में कथा श्रवण कर श्रोता, भक्ति के रस में डूबे भाव विभोर नजर आ रहें है. परसवाड़ा के ग्राम चंदना में बीते दिनों से कथा का आयोजन प्रारंभ है, जहां आचार्य कौशिक जी महाराज के मुखारबिन्द से श्रीमद भावगत कथा का वाचन अनवरत जारी है. जहां क्षेत्रीयजन ही नहीं अपितु आसपास के जिलों के अलावा छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से भी आचार्य कौशिक जी महाराज की कथा का श्रवण करने भारी तादाद में लोेग पहुंच रहे है.

कथा के दौरान प्रतिदिन श्रीमद भागवत पुराण के अलग-अलग प्रसंगों का वर्णन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्म की लीला का वृतांत सुनने मिला. वहीं सुंदर झांकी के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान कथा पंडाल पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के आयोजन के दौरान बाजे गाजे के साथ देवकी वसुदेव के साथ स्वयं भगवान श्रीकृष्ण की जीवंत झांकी आकर्षण का केन्द्र बनी रही. कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान पंडाल पर श्रद्धालु जमकर थिरकते नजर आए.  

बुधवार को श्रीमद भागवत पुराण का श्रवण करने प्रदेश सरकार की पीएचई मंत्री संपतिया उईके भी पहुंची. जहां पर उन्होने आचार्य कौशिक जी महाराज से आशीर्वाद लिया तथा कथा पंडाल पर बैठकर कथा का रसास्वादन किया. इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उईके ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में सुख शांति के साथ खुशहाली बनी रहती है. उन्होने कहा कि वैसे तो वे सभी संतों का आदर करती हैं, लेकिन कौशिक जी महाराज जो कथा सुनाते हैं वह सरल और सहज होती है. साथ ही वे गौमाता के पालन को लेकर वे अपने प्रसंगों के माध्यम से प्रेरणा देते हैं. कौशिक जी महाराज वनवासी क्षेत्रों में सरल और सहज भाषा में कथा कर धर्म के प्रति अलख जगाते रहते हैं. इस दौरान उन्होने आयोजन की सराहना करते हुए आयोजक मंडल को इस पुण्य आयोजन के लिए बधाईयां दी.  

आयोजन समिति अध्यक्ष रामेश्वर कटरे ने क्षेत्रीयजनों से अपील करते हुए कहा कि ग्राम चंदना में लगातार आचार्य कौशिक जी महाराज के मुखारबिन्द से कथा का आयोजन प्रति दिवस दोपहर एक बजे से पांच बजे तक जारी है. जो आने वाली 25 जनवरी तक ऐसे ही अनवरत जारी रहेगा. उन्होने सभी धर्म प्रेमी जनों से इस कथा रूपी अमृतमयी ज्ञानगंगा का पुण्य लाभ लेकर अपने जीवन को कृतार्थ करने का अनुग्रह किया.


Web Title : MINISTER SAMPATIYA UIKE, WHO ARRIVED IN PARASWARA TO LISTEN TO THE STORY, SAID THAT RELIGIOUS EVENTS BRING HAPPINESS, PEACE AND HAPPINESS.