नाबालिग का फांसी पर लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. तिरोड़ी थाना अंतर्गत बोनकट्टा में शनिवार की सुबह 17 वर्षीय नाबालिक पूनम ने घर में मवेशी बांधने वाले स्थान की डहेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही तिरोड़ी पुलिस ने ाटनास्थल पहुंचकर शव पंचनामा कार्यवाही के उपरांत शव का चिकित्सालय में पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है.

मृत नाबालिक बालिका के पिता रतन सोनवाने ने बताया कि शनिवार की सुबह 7 बजे वह अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में गये थे. पूनम घर में अकेली थी. जब हम घर से निकले तो वह घर का काम कर रही थी. रिश्तेदारी से सुबह लगभग 9. 30 बजे वह जब घर वापस पहुंचे तो देखा कि बेटी घर पर नहीं थी. जिसकी जब खोजबीन की गई तो घर के बाजू में मवेशी बांधने वाले डहेल में बालिका का फांसी पर लटकी शव दिखाइ्र दिया. जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को बुलाकर बेटी के शव को नीचे उतारा. पिता भी बेटी की जान देने की इस घटना के कारणो से अज्ञात है. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि बेटी ने ऐसा क्यो किया? ऐसी कोई वजह और ना हीं किसी तरह का कोई सुसाइड नोट मिला है, जिससे उसके जान देने की बात समझी जा सके. फिलहाल नाबालिग के आत्महत्या करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.  


Web Title : MINORS BODY FOUND HANGING, POLICE INVESTIGATING