सीआरपीएफ 123 वीं बटालियन भरवेली में मनाया गया सद्भावना दिवस

बालाघाट. 123 बटालियन केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल कमांडेंट सुधीर कुमार के नेतृत्व में वाहिनी द्वारा 19 अगस्त 2023 को सद्भावना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर वाहिनी के कमांडेंट सुधीर कुमार द्वारा जवानों को सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा दिलाई गई. कमांडेंट सुधीर कुमार द्वारा सद्भावना दिवस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी द्वारा किए गए राष्ट्रहित के कार्यों एवं देश के नागरिकों में भाई-चारे को बढ़ावा देने वाले कार्यों का उल्लेख किया. इस अवसर पर 123 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस की द्वितीय कमान अधिकारी श्रीमती तेजिंदर कौर, उप कमांडेंट मनोज कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार तथा बड़ी संख्या में 123 वाहिनी के जवान उपस्थित थे.


Web Title : SADBHAVANA DIWAS CELEBRATED AT CRPFS 123RD BATTALION BHARVELI