हत्यारे शिक्षक के यहां चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

बालाघाट. एक गरीब मजदूर को अपने साथ ले जाकर उसकी हत्या कर अपनी हत्या के नाटक रचने वाले शिक्षक जितेन्द्र ठाकरे के कोसमी स्थित बंदरझिरिया निवास में विगत दिनों चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया था. जिसकी शिकायत हत्यारे शिक्षक के भाई दामेन्द्र ठाकरे ने नवेगांव पुलिस में दर्ज की थी.

जिसमें बताया गया था कि कोसमी के बंदरझिरिया स्थित घर एवं स्कूल से अज्ञात चोरो ने दो लेपटॉप, प्रिंटर, एलईडीटीव्ही, वेल्डिंग मशीन, एम्पलीफायर, सोने के जेवरात और 10 हजार नगद रूपये की चोरी कर ली है. जिसमें पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज कर जांच में लिया था.  

सूने घर और बंद स्कूल से चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और मार्गदर्शन में नवेगांव थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रत्नांबर शुक्ल के नेतृत्व में ग्रामीण पुलिस टीम ने पतासाजी करते चार चोरो को गिरफ्तार किया है, जबकि दो चोर फरार है. चोरी मामले में गिरफ्तार किये गये आरोपी कोसमी और बंदरझिरिया निवासी 19 वर्षीय आकाश उर्फ टकला पिता दिलीप डोंगरे, 19 वर्षीय आकाश पिता कृष्णा गजबे, 23 वर्षीय एफाज शेख उर्फ छोटु पठान पिता अब्दुल हमीद शेख 19 वर्षीय नितिन उर्फ काला क्रिश पिता सुरेश पटले को गिरफ्तार किया है. जबकि इनके दो साथी अक्कु उर्फ रितिक ब्रम्हें और छोटु तल्ला फरार है. जिसकी नवेगांव पुलिस तलाश कर रही है.

नवेगांव पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से दो लेपटॉप, प्रिंटर, एलईडीटीव्ही, वेल्डिंग मशीन, एम्पलीफायर, एक मिक्सर मशीन, सोने का हार एवं झुमके बरामद किये है, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 80 हजार रूपये है.  

ग्रामीण थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ल ने बताया कि चोरी के मामले में पकड़ाये गये आरोपियों से अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है, ताकि अन्य चोरियों के बारे में पता चल सकें. ग्रामीण थाना अंतर्गत बंदरझिरिया में हुई चोरी के खुलासे में उपनिरीक्षक रत्नांबर शुक्ल, एएसआई आर. पी. मेश्राम, प्रधान आरक्षक मंगलेश धामड़े, आरक्षक आशीष धुवारे, सुुनील, आरक्षक चालक चंद्रशेखर पटले और नरेन्द्र तेकाम की भूमिका सराहनीय रही. जिसका पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने पेंटेंड भी करा लिया है.

Web Title : FOUR ACCUSED OF STEALING MURDERER TEACHER ARRESTED, TWO ABSCONDERS